Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बिग बॉस 18 के टॉप 2 होंगे ये दो कंटेस्टेंट! फिनाले से पहले जर्नी वीडियो का टाइम देख फैंस कह रहे हैं ये बात 

January 18, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 के टॉप 2 होंगे ये दो कंटेस्टेंट! फिनाले से पहले जर्नी वीडियो का टाइम देख फैंस कह रहे हैं ये बात

Bigg Boss 18 Finale: विवियन डिसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह फिनाले की रेस में पहुंचने वाले टॉप 6 कंटेस्टेंट हैं. वहीं 19 जनवरी 2025 को होने जा रहे फिनाले में केवल एक दिन का समय बाकी है, जिसके चलते फैंस अपने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के जर्नी वीडियो दिखाए गए, जिसमें हर एक कंटेस्टेंट के वीडियो की लंबाई, जो एडिट करके टीवी पर दिखाई गई. उसके आधार पर फैंस ने अपने टॉप 2 कंटेस्टेंट भी बता दिए हैं, जो और कोई नहीं विवियन डिसेना और रजत दलाल हैं. 

बिग बॉस की जानकारी देने वाले एक एक्स पेज पर बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट के जर्नी वीडियो की अवधि बताई गई. इसके आधार पर विवियन डिसेना की जर्नी 17 मिनट 12 सेकंड थी. रजत दलाल की 17 मिनट 1 सेकंड थी. अविनाश मिश्रा की 16 मिनट 55 सेकंड थी. करणवीर मेहरा 16 मिनट 36 सेकंड थी. चुम दरंग 15 मिनट 51 सेकंड थी और ईशा सिंह की जर्नी वीडियो 11 मिनट 39 सेकंड की थी. हालांकि ट्वीट में यह भी बताया गया कि जर्नी वीडियो की लंबाई का अर्थ फाइनलिस्टों को दिखाए गए एडिटिड वीडियो से है, इसमें बीबी के साथ बातचीत शामिल नहीं है.

इस पोस्ट को देखते ही लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, विवियन डीसेना और रजत दलाल की जर्नी सुपर्ब थी.

दूसरे यूजर ने लिखा, करण के लिए दुखी हूं. ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस उसकी जर्नी वीडियो बनाने में इंटरेस्ट नहीं रखते थे. तीसरे यूजर ने लिखा, भाई पोजीशन भी सेम होगा. फर्स्ट विवियन और दूसरे नंबर पर रजत. और मार्जिन भी ज्यादा नहीं है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp