अब शादी से पहले पंडित और मैरिज हॉल नहीं, डिटेक्टिव बुक कर रहे हैं माता-पिता, बढ़ते इस ट्रेंड की ये है खास वजह
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Trends of Marriage Spies: जीवन के एक खास पड़ाव पर आकर लोग शादी (Marriages) करते हैं और एक से दो हो जाते हैं. दुनिया भर से अलग भारत में शादी को दो लोगों के बीच का नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच का रिश्ता कहा जाता है. ऐसा रिश्ता जिसमें दो लोग जीवन भर साथ रहकर सुख दुख बांटने की कसम खाते हैं. भारत में शादी रीति रिवाज, रस्में और बड़ी सी दावत के साथ की जाती है. पहले तो नाई रिश्ता लेकर आते थे और घर बार देखकर लोग शादी कर देते थे. लेकिन नए दौर में शादी से पहले दूसरे पक्ष के बैकग्राउंड को चेक (Background Checks) करने के लिए आजकल मैरिज स्पाई (Marriage Spies) की डिमांड बढ़ गई है. मैरिज स्पाई सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन भारत में ये चलन शुरू हो गया है. शादी से पहले दूसरे पक्ष के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आजकल मैट्रिमोनियल डिटेक्टिव हायर किए जाने लगे हैं. ये डिटेक्टिव शादी से पहले लड़के या लड़की के चाल चलन, अफेयर्स, छिपी हुई शादी, बिजनेस, नौकरी, परिवार, इतिहास और दूसरी छिपी जानकारियों की पड़ताल करके क्लाइंट को देता है ताकि मां बाप अपने जिगर के टुकड़े की शादी करते वक्त किसी संशय में ना रहें. चलिए इस बारे में और जानकारी देते हैं.
एक्टर अर्जुन कपूर ने इस तरीके से घटा लिया 50 किलो तक वजन, आप भी अपनाएं यह तरीका
पंडित से पहले मैरिज डिटेक्टिव के पास जा रहे हैं लोग (Now Marriage Spies in Trends)
आजकल शादी तय होने से पहले मां बाप पंडित के पास जाकर मुहूर्त निकालने या मैरिज हॉल बुक करने से पहले मैरिज डिटेक्टिव के पास जाकर दूसरे पक्ष का बैकग्राउंड चेक करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. दिल्ली और कई बड़े शहरों में मैरिज डिटेक्टिव यानी मैरिज स्पाई का बिजनेस जोरों पर है. दिल्ली में ऐसा ही एक मैरिज स्पाई ब्यूरो के ओनर के मुताबिक लोग अपने होने वाले दामाद या बहू के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं क्योंकि वो शादी टूटने का दुख अपनों को नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एक क्लाइंट उनके पास आई और कहा कि उनकी शादी बुरे अनुभव से गुजरी और फेल हो गई. लेकिन जब उनकी बेटी ने कहा कि वो अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती है तो बगैर देर किए बगैर वो मैरिज स्पाई तक जा पहुंचे. वो इस बात को श्योर करना चाहती थीं कि जिस लड़के को उनकी लड़की जीवनसाथी बनाना चाह रही है, उसका बैकग्राउंड कैसा है.

Photo Credit: https://www.facebook.com/childMarriage18/
कैसे काम करते हैं मैरिज स्पाई (How Marriage Spies Works)
किसी जासूस की तरह मैरिज स्पाई का काम दूसरे पक्ष की सभी तरह की डिटेल्स निकालना है. जैसे अगर किसी लड़के की जानकारी निकालने का काम आया है तो जासूस इन बातों पर काम करेगा. लड़का क्या काम करता है, कहां काम करता है, उसकी एक्चुअल सैलरी कितनी है, लड़के के परिवार का इतिहास, पारिवारिक विवाद, लड़के के संभावित अफेयर आदि की जानकारी जुटाते हैं. कई जगह पर ये भी देखा जाता है कि संभावित पार्टनर गे या लेस्बियन तो नहीं है. मैरिज स्पाई कंपनियों का नेटवर्क काफी फैला हुआ है. इनके हर गांव और कस्बे में कनेक्शन है. दिल्ली में बैठा क्लाइंट इस नेटवर्क के जरिए दूसरे पक्ष के गांव और मोहल्ले की भी जानकारी निकलवा सकता है. पहले यही काम पड़ोसी और परिचित करते थे लेकिन उसमे कुछ सुनिश्चित नहीं हो पाता था.
कैसे झूठ सामने लाते हैं मैरिज स्पाई (How Marriage Spies Reveal Lies)
अभी तक के मामलों पर गौर करें तो मैरिज स्पाई जैंडर, अफेयर, छिपी हुई शादी और सैलरी को लेकर कई तरह के सच सामने लाते हैं. एक मामला ऐसा आया जिसमें लड़के ने अपनी सैलरी 70 हजार डॉलर प्रति वर्ष बताई जबकि मैरिज स्पाई ने पता लगाया कि उसकी सही सैलरी महज 7 हजार डॉलर है. ऐसे में एक परिवार ठगी का शिकार होने से बच गया.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सुपरस्टार वेंकटेश, राणा दग्गुबाती और परिवार के अन्य सदस्यों पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
DU Recruitment 2025: डीयू के अदिति महाविद्यालय ने नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर निकाली भर्ती, लाइब्रेरी अटेंडेंट, असिस्टेंट सहित कई पद
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
वरमाला के बीच दूल्हे राजा के दोस्तों ने चिल्ला-चिल्लाकर कह दी ऐसी बात, छूट गई दुल्हन की हंसी, मज़ेदार Video वायरल
February 22, 2025 | by Deshvidesh News