आदित्य ठाकरे, अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे, जानें दोनों की मुलाकात के मायने
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में पिछले कुछ दिनों से फूट की खबरें आ रही है. इसी की बानगी दिल्ली चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच देखने को मिली. हालांकि अब फिर से इंडिया गठबंधन में पड़ी दरार को भरने की कोशिश हो रही है. इसी सिलसिले में आज शिवसेना (UBT) के नेता दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे हैं. आदित्य ठाकरे ने कहा था कि कल राहुल गांधी से मुलाकात हुई आज केजरीवाल जी से मुलाकात होनी है.
केजरीवाल से मुलाकात के क्या मायने
आदित्य ठाकरे ने मुलाकात से पहले बताया कि देश का भविष्य धुंधला है, वोटर और ईवीएम फ़्रॉड हो रहा है. लोकतंत्र अब नहीं रहा है. ऐसे में सभी पार्टियों का साथ में आना होगा. देश में जो हमारे साथ हुआ वो सभी के साथ होगा. अब हम आगे रोड मैप हम तैयार करेंगे. इससे पहले आदित्य ठाकरे राहुल गांधी से मिलकर भी बातचीत कर चुके हैं. अब इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर रहे हैं. आदित्य ठाकरे-राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है.
दिल्ली चुनाव नतीजों को लेकर कसा था तंज
आदित्य ठाकरे ने दिल्ली चुनाव के परिणाम के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले बीजेपी को जनता का नहीं, बल्कि चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहिए. दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, जिसमें राहुल गांधी, संजय राऊत और सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र से जुड़े कई गंभीर सवाल उठाए थे. ये सवाल सिर्फ उनका नहीं, बल्कि हमारे भी मन में हैं. इन नेताओं ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में कथित रूप से हुई धांधली और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए थे. इन नेताओं ने वोटर लिस्ट में अनियमितताओं और नए मतदाताओं के जोड़े जाने के आंकड़ों पर भी चर्चा की थी, जो गंभीर मुद्दा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Janaki Jayanti 2025: फरवरी में किस दिन रखा जाएगा जानकी जयंती का व्रत, यहां जानिए पूजा की विधि
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
सलमान खान बिग बॉस में ड्रामा करते हैं ? अशनीर ग्रोवर ने भाईजान पर किया ये कमेंट
February 2, 2025 | by Deshvidesh News