Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

‘राजनीति पर ऐसे लोगों को कब्जा ना हो जाए जो…’, PM मोदी ने नौजवानों से अपील करते हुए AAP पर कुछ यूं साधा निशाना 

February 8, 2025 | by Deshvidesh News

‘राजनीति पर ऐसे लोगों को कब्जा ना हो जाए जो…’, PM मोदी ने नौजवानों से अपील करते हुए AAP पर कुछ यूं साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करके बीजेपी में खुशी की लहर है. इस खुशी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम पार्टी मुख्यालय पहुंचे. पीएम मोदी के संबोधन की खास बात यह रही कि उन्होंने 1 लाख युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को विकसित भारत का अहम हिस्सा बताया.

युवाओं से PM मोदी ने की ये अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने एक लाख नौजवानों से राजनीति में भाग लेने का आह्वान किया है. अगर युवा राजनीति में नहीं आएंगे, तो अन्य लोग राजनीति पर कब्जा कर लेंगे. देश को धूर्तता और मूर्खता की राजनीति नहीं चाहिए. हमारी यह विजय नई जिम्मेदारी लेकर आई है. जब भी विजय मिले, अपनी विनम्रता को कभी नहीं छोड़ना चाहिए और अपने विवेक को कभी न त्यागें.

PM मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग आज उत्साह से भरे हुए हैं. उन्हें आज राहत मिली है क्योंकि दिल्ली अब ‘आप-दा’ से मुक्त हो गई है. मैंने दिल्लीवासियों को एक पत्र भेजा था, जिसमें मैंने उनसे आग्रह किया था कि वे 21वीं सदी में भाजपा को उनकी सेवा करने का मौका दें और दिल्ली को भारत की ‘विकसित’ राजधानी बनाएं.

‘प्यार और विश्वास उनके ऊपर कर्ज’
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों का प्यार और विश्वास उनके ऊपर कर्ज है. अब दिल्ली की ‘डबल इंजन’ सरकार शहर के विकास को दोगुनी गति से आगे बढ़ाएगी. आज दिल्ली की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली के असली और एकमात्र मालिक यहां के नागरिक ही हैं. दिल्ली को एक दशक की ‘आप-दा’ से मुक्ति मिल गई है. दिल्ली का जनादेश स्पष्ट और सकारात्मक है. आज विकास की जीत हुई है और दिखावा, अराजकता, अहंकार की पराजय हुई है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp