अमेरिका में भी मोदी-मोदी की गूंज, वॉशिंगटन में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर आज अमेरिका पहुंचे. पीएम मोदी जैसे ही वाशिंगटन (PM Modi US Visit) पहुंचे. वहां मौजूद भारतीयों के चेहरे खुशी से खिल उठे. पीएम मोदी का वहां पर भव्य स्वागत किया गया. कड़कड़ाती ठंड और बर्फबारी के बीच भारतीय मूल के लोग पहले से ही उनके स्वागत में वहां खड़े हुए थे. ये सभी लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे थे.
अमेरिका में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम
राष्ट्रपति गेस्ट हाउस के बाहर हाथों में पीएम मोदी के स्वागत वाली तख्तियां लेकर भारतीय समुदाय के लोग उनके दीदार के लिए बेताब नजर आए. जैसे ही भारतीय पीएम वहां पहुंचे लोग खुशी से झूम उठे. इस दौरान पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. वहां मौजूद लोग इस खास पल को अपने कैमरे में कैद करते दिखे.
A warm reception in the winter chill!
Despite the cold weather, the Indian diaspora in Washington DC has welcomed me with a very special welcome. My gratitude to them. pic.twitter.com/H1LXWafTC2
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे पीएम मोदी
अमेरिका में पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और उद्योग जगत के नेताओं से मुलाकात करेंगे. अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचे हैं. इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं. अपने देश के लोगों के लाभ और ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे. पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भी मुलाकात हुई.

(अमेरिका में पीएम मोदी का स्वागत करते भारतीय)
पीएम मोदी की ट्रंप संग कई मुद्दों पर होगी बातचीत
बता दें कि अमेरिका से पहले पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर थे. वहां भी उनका ग्रैंड वैलकम किया गया. पेरिस में पीएम मोदी ने AI समिट की सह अध्यक्षता की थी. अब पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे हैं. यहां पर ट्रंप संग कई अहम मुद्दों पर बातचीत होनी है. पीएम मोदी जैसे ही राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंचे वहां मौजूद भारतीयों ने उनका शानदार स्वागत किया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Tesla में भारतीयों के लिए जॉब पाने का सुनहार मौका, लिंक्डइन अकाउंट से 13 पदों के लिए मांगे आवेदन
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
पहली बार फ्लाइट पर चढ़ने से पहले यूं पापा के गले लगी थीं महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, वीडियो देख कहेंगे पापा की परी
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
अंशुला कपूर को पसंद है विंटर स्पेशल ये स्वीट डिश-Can You Guess
January 17, 2025 | by Deshvidesh News