Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अस्पताल से लौटने के बाद सैफ अली खान हुए अपनी चाल पर ट्रोल, पूजा भट्ट ने दिया करारा जवाब, बोलीं- अब क्यों… 

January 23, 2025 | by Deshvidesh News

अस्पताल से लौटने के बाद सैफ अली खान हुए अपनी चाल पर ट्रोल, पूजा भट्ट ने दिया करारा जवाब, बोलीं- अब क्यों…

सैफ अली खान और करीना कपूर की फैमिली पिछले दिनों बेहद टेंशन वाले दौर से गुजरे हैं. उनके घर में घुसकर किसी शख्स ने सैफ अली खान पर हमला किया. जिसके बाद वो खून से सनी हालत में खुद अस्पताल पहुंचे. पता चला कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू धंसा था. तब ये बाद सुनकर सोशल मीडिया पर सैफ अली खान की खूब तारीफ हुई. उनके हौसले को फैन्स ने खूब एप्रिशिएट किया. लेकिन सोशल मीडिया के सारे मिजाज को बदलते तब देर नहीं लगी, जब सैफ अली खान का हॉस्पिटल से निकलते हुए वीडियो वायरल हुआ. जो लोग तीन दिन पहले तक सैफ अली खान की तारीफ कर रहे थे. वही मीन मैख निकालने में जुट गए. ऐसे लोगों को पूजा भट्ट ने जवाब दिया है. 

इस अंदाज में बाहर निकले सैफ

सैफ अली खान जब हॉस्पिटल में एडमिट थे, तब ये खबर आई कि करीब दो इंज लंबा चाकू उनकी रीढ़ हड्डी में घुपा हुआ है. जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी के बाद निकाल दिया. शायद ये सुनकर उनके फैन्स ये एक्सपेक्ट कर रहे थे कि सैफ अली खान बहुत कमजोर हालत में होंगे. लेकिन सैफ अली खान खुद चलते हुए और फैन्स को वेव करते हुए अस्पताल से बाहर निकले. उन्होंने व्हाइट कलर की प्लेन शर्ट पहनी थी और लिट कलर का डेनिम पहने थे. साथ ही आंखों पर शेड्स भी लगाए हुए थे. सैफ अली खान पूरी हिम्मत के साथ हॉस्पिटल से बाहर आए.

पूजा भट्ट ने दिया जवाब

उनके इस अंदाज पर फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. और, यहां तक संभावनाएं जताईं कि शायद ये चोट और सर्जरी की बातें कोई पीआर स्टंट था. इस पर सैफ और करीना की तरफ से तो कोई जवाब नहीं आया है. लेकिन पूजा भट्ट ने जरूर इस पर जवाब दिया है. पूजा भट्ट ने इस बारे में कहा कि फैन्स ने जैसा सोचा था सैफ अली खान शायद उस परसेप्शन से अलग नजर आए. इसलिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन ट्रोलर्स को ये सोचना चाहिए कि जब वो सैफ के खुद हॉस्पिटल जाने पर उनकी तारीफ कर रहे थे. तो, उनके खुद बाहर आने पर भी उनकी तारीफ ही करना चाहिए. न कि इसमें कोई कॉन्सपिरेसी थ्योरीज ढूंढना चाहिए.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp