5 साल के बच्चे ने छोटी बहन के लिए किया फोटोशूट, इंटरनेट पर छाया क्यूट वीडियो
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

Boy asks little sister to pose video: इंटरनेट पर कई बार ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें लोग बार-बार लूप में देखते नहीं थकते. एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो (adorable video) इन दिनों सोशल मीडिया का यूजर्स को खासा पसंद आ रहा है. यह वीडियो एक भाई-बहन (brother-sister duo) का है, जिसमें उनकी मासूमियत देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में रहने वाले भाई-बहन की एक जोड़ी का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. यह वीडियो इतना क्यूट है कि जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठी है.
कैमरा पकड़े बड़े भाई की मासूमियत (brother sister photoshoot video)
वीडियो में दिखाया गया है कि 5 साल का एक बच्चा अपनी नई पोलरॉइड कैमरा लेकर अपनी छोटी बहन नोरा की तस्वीरें खींचने के लिए उत्साहित है. उनकी मां, मैडिसन मीली द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो पर लिखा है, “आपके 5 साल के बच्चे को पोलरॉइड कैमरा मिला है और वह अपनी पहली फिल्म का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता है.”
फोटोशूट की शुरुआत… (adorable brother sister photoshoot)
बर्फ से ढके इलाके में, यह छोटा भाई अपनी बहन से कहता है, “क्या मैं तुम्हारी कुछ तस्वीरें ले सकता हूं?” नोरा मुस्कुराते हुए जवाब देती है, “हां, ज़रूर.” जैसे ही नोरा पोज़ देती है, उसका भाई प्यार से कहता है, “तुम बहुत सुंदर लग रही हो.” इसके बाद वह उसे सही रोशनी में खड़े होने के लिए निर्देश देता है, “नोरा, शायद तुम यहां खड़ी हो सकती हो, रोशनी अच्छी लग रही है.”
यहां देखें वीडियो
तस्वीरें और प्यारे पल (bhai behan ka video)
भाई-बहन की जोड़ी ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें खींचीं, फिर उनके माता-पिता भी इस फोटोशूट में शामिल हो गए. जब उनकी मां ने कहा, “क्या तुम मेरी और नोरा की एक तस्वीर खींचोगे?” तो बच्चे ने सबसे प्यारा जवाब दिया, “हां, ज़रूर, लिटिल लेडीज.”
इंटरनेट पर प्रतिक्रियाएं (Brother Sister Love)
वीडियो ने अब तक 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. भाई-बहन का यह प्यार अमूल्य है.” दूसरे ने कहा, “इतनी मासूमियत और प्यार भरा पल। यह वीडियो आज का सबसे क्यूट वीडियो है.” भाई-बहन का यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि छोटी-छोटी चीजें भी कितनी बड़ी खुशी ला सकती हैं.
ये भी पढ़ें:- अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पेरिस AI शिखर सम्मेलन खास क्यों, जानिए क्या है इंडिया का एआई प्लान?
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
EPFO ने ELI स्कीम के लिए UAN एक्टिवेशन की डेडलाइन बढ़ाई, जानें क्या है आखिरी तारीख और कैसे करें ये जरूरी काम
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
How to Reduce Uric Acid at Home: यूरिक एसिड कैसे कम करें? यूरिक एसिड की रामबाण दवा साबित हो सकते हैं ये घरेलू इलाज, एक बार ट्राई करेंगे तो सबको बताएंगे
February 28, 2025 | by Deshvidesh News