अरविंदर सिंह लवली होंगे दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

अरविंदर सिंह लवली होंगे दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर. अरविंदर सिंह लवली दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा सीट से जीतकर 5वीं बार विधायक बने है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए लवली शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे थे. लवली इस बार करीब 13 हजार वोटों से जीते है.
प्रोटेम स्पीकर उस विधायक जो बनाया जाता है जो विधानसभा में सबसे सीनियर हो. लवली प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद विधायकों को शपथ दिलाएंगे और फिर विजेंदर गुप्ता स्पीकर बनेंगे.
कौन हैं अरविंदर सिंह लवली?
अरविंदर सिंह का जन्म लुधियाना में 11 दिसंबर 1968 को हुआ. उनके पिता का नाम बलविंदर सिंह है. लवली ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज के दिनों में ही उनके राजनीतिक करियर की नींव पड़ी. 1987 में उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के महासचिव का पद संभाला. बाद में उन्हें पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया.
RELATED POSTS
View all