UGC NET Cut-off 2024, अर्थशास्त्र को छोड़कर सभी प्रमुख विषयों के लिए JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के कटऑफ में वृद्धि
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

UGC NET Cut-off 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट के साथ-साथ यूजीसी नेट कट-ऑफ 2024 भी जारी किया है. एजेंसी ने यूजीसी नेट कट-ऑफ सब्जेक्ट वाइज और कैटेगरीवाइज जारी किया है. जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) पद के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 (UGC NET Cutoff 2024) कटऑफ 2024 में अर्थशास्त्र (Economics) को छोड़कर सभी प्रमुख विषयों के लिए वृद्धि देखी गई. अर्थशास्त्र विषय के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ कट-ऑफ 2024 अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 206, ईडब्ल्यूएस के लिए 194, ओबीसी के लिए 192, एससी के लिए 178 और एसटी के लिए 172 है. जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अर्थशास्त्र विषय का यूजीसी नेट कटऑफ यूआर के लिए 180, ईडब्ल्यूएस के लिए 166, ओबीसी के लिए 162, एससी के लिए 150 और एसटी के लिए 148 है.
वहीं यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र के कुछ प्रमुख विषयों के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ पर्सेंटाइल की बात करें तो राजनीति विज्ञान के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ कट-ऑफ यूआर के लिए 234, ईडब्ल्यूएस के लिए 226, ओबीसी के 226, एससी के लिए 21 और एसटी के लिए 208 है. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूआर कटऑफ 210, ईडब्ल्यूएस कटऑफ 196, ओबीसी 196, एससी के लिए 184 और एसटी के लिए 180 है.
फिजिस्फी विषय के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ कट-ऑफ यूआर कैटेगरी के लिए 234 जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 184, साइकोलॉजी विषय के लिए जेआरएफ कट-ऑफ यूआर कैटेगरी के लिए 238 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 214, सोशियोलॉजी विषय के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ कट-ऑफ 228 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 204, हिंदी विषय के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ कट-ऑफ 218 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 196, हिस्ट्री विषय के लिए यूजीसी नेट जेआरएफ कट-ऑफ 206 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 184 गया है.
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में 5158 उम्मीदवार जेआरफ (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के लिए क्वालिफायड हुए हैं, वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 53,279 उसमें 5158 उम्मीदवार जेआरफ (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के लिए, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन (PhD Admission) के लिए 48, 161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 1, 14, 445 उम्मीदवार सफल हुए हैं. जबकि यूजीसी नेट के लिए पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या 8 लाख से पास है. दिसंबर 2024 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 8, 49, 166 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 4, 77, 397 महिला, 3, 71, 718 पुरुष और 51 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मोकामा के अपने ही गढ़ में अनंत सिंह पर गोली चलाने वाले सोनू-मोनू की पूरी क्राइम कुंडली पढ़िए
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
संभल हिंसा मामला : ‘सभी आरोपियों पर गंभीर आरोप हैं’, कोर्ट ने जेल में बंद 17 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
10 फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार ने बताया कैसी फिल्मों में काम करना है पसंद, सारा दांव स्काई फोर्स पर
January 23, 2025 | by Deshvidesh News