दिल्ली में सीन पलट सकती हैं ये 20 सीटें, 200 से लेकर 2000 के बीच चल रही कांटे की टक्कर
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, तस्वीर लगभग साफ होती जा रही है. रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. आम आदमी पार्टी पीछे चल रही है तो वहीं कांग्रेस तो पिक्चर में दिखाई ही नहीं दे रही है. हालांकि ऐसी बहुत ही सीटें हैं, जहां पर हार-जीत को लेकर वोटों का मार्जिन बहुत ही कम है. दिल्ली की 21 सीटें ऐसी हैं, जिन पर दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक वोट मार्जिन 116 से लेकर 3829 तक है. ये ऐसी सीटें हैं जो पिक्चर को पूरी तरह पलट भी सकती हैं, जानें उन सीटों पर कौन आगे और कौन पीछे.
दिल्ली की इन सीटों पर कांटे की टक्कर
वहीं दिल्ली की 16 सीटें ऐसी हैं जहां वोट मार्जिन करीब ढाई हजार तक है. यानी कि यहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. कोई भी दल कभी भी एक दूसरे से आगे निकल सकता है. दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट की अगर बात करें तो यहां से बीजेपी 704 वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी से आगे चल रही है.
दिल्ली की किन सीटों पर वोटों का कितना अंतर?
वहीं अंबेडकर नगर सीट पर AAP 317 वोटों के मार्जिन के साथ बीजेपी से आगे हैं. वहीं कालकाजी सीट पर मामले इसके उलट है. यहां पर बीजेपी 2882 वोटों के मार्जिन के साथ आम आदमी पार्टी से आगे है. संगम विहार सीट पर आम आदमी पार्टी 116 वोटों के अंतर से बीजेपी से आगे है. वहीं अगर नई दिल्ली की बात करें तो यहां बीजेपी 1229 से ज्यादा वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी से आगे चल रही है. द्वारका सीट पर बीजेपी आम आदी पार्टी से 2567 वोटों के अंतर आगे चल रही है.
पालम में बीजेपी 1860, ग्रेटर कैलाश में बीजेपी 2039, विकासपुरी में बीजेपी 1826 वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी से आगे चल रही है. बता दें कि ये नतीजे दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक के हैं. हालांकि वोटों का ये अंतर कभी भी घट और बढ़ सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रेखा ने जब किया था परदेसिया पर डांस, 26 साल बाद भी अमिताभ नहीं हटा पाए थे नजर, देखा इतने प्यार से लोग बोले- प्यार तो असली था
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी के संग, आज सुबह 11 बजे
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
भारतीयों को अवैध रूप से अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजेंट्स के खिलाफ सख्ती, 40 के लाइसेंस रद्द
February 24, 2025 | by Deshvidesh News