अमेरिका के नए विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे एस जयशंकर
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से वाशिंगटन में मिलेंगे. एस जयशंकर अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर यहां आए हैं, जहां वह डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. ट्रंप ने सोमवार को राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
विदेश विभाग ने नए विदेश मंत्री के पहले दिन के कार्यक्रम की जानकारी दी, जिसमें कहा गया, “सचिव रुबियो विदेश विभाग में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.” यह बैठक विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में होगी और यह बैठक क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक के तुरंत बाद आयोजित होगी. क्वाड, जो ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका का अनौपचारिक समूह है, इस बैठक में हिस्सा लेगा. यह पहल ट्रंप प्रशासन के पहले कार्यकाल में शुरू की गई थी.
मार्को रुबियो, जो 3 जनवरी 2011 से 20 जनवरी 2025 तक फ्लोरिडा से अमेरिकी सीनेटर रहे, चीन के संबंध में आक्रामक माने जाते हैं।. उन्हें 2020 में चीन द्वारा दो बार प्रतिबंधित किया गया था. इसके अलावा, वह खुफिया मामलों पर सीनेट की चयन समिति के शीर्ष रिपब्लिकन सदस्य भी रहे हैं.
ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. ट्रंप ने कई कार्यकारी निर्णयों की घोषणा की और कहा कि अमेरिका का ‘‘स्वर्ण युग” अभी से शुरू होता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हेलीकॉप्टर से महाकुंभ की सैर के लिए हो जाएं तैयार, 7-8 मिनट की उड़ान के लिए देने होंगे इतने रुपये
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
इंडिगो की फ्लाइट में दिखा कोल्डप्ले का नजारा, पायलट ने रीक्रिएट किया ‘A Sky Full of Stars’ मोमेंट
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
RG कर रेप मर्डर केस: कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा
January 18, 2025 | by Deshvidesh News