बांग्लादेशी है सैफ का हमलावर शहजाद, मुंबई पुलिस के हाथ लगे सबूत; आरोपी ने उगल दिया सब कुछ
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में गिरफ्तार आरोपी शहज़ाद का बांग्लादेशी होने का सबूत मिला है. मुंबई पुलिस को बांग्लादेश में बना एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जिसमें इसका पूरा नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर है. वो अवैध रूप से भारत में रह रहा था. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
करीब हफ्ते भर पहले शहजाद ने एक्टर सैफ अली खान के घर में देर रात घुसकर चोरी करने की कोशिश की थी. इस दौरान पकड़े जाने के दौरान उसने सैफ पर हमला कर दिया था और वहां से फरार हो गया था. इस हमले में सैफ घायल हो गए थे. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से पांच दिन बाद उन्हें छुट्टी मिली थी. बाद में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया था.

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को जो बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, उसमें दिए गए विवरण के मुताबिक उसका नाम शरीफुल इस्लाम है. वहीं उसके पिता का नाम मोहम्मद रुहुल अमीन है. दस्तावेजों के मुताबिक उसकी उम्र 31 साल है.
आरोपी शहजाद ने अवैध रूप से भारत में किया प्रवेश
मुंबई पुलिस ने पहले ही बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक जताया था. पुलिस के मुताबिक वह एक्टर के घर चोरी करने पहुंचा था.
मुंबई पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि वो बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया. वह वर्तमान में विजय दास नाम का उपयोग कर रहा था. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था.

बता दें, अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में उसे 19 जनवरी को तड़के ठाणे से गिरफ्तार किया गया. पुलिस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें गठित की गई थीं.
यह भी जानकारी मिली है कि सैफ अली खान पर जिस चाकू से इस आरोपी ने हमला किया था, उसका तीसरा टुकड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
चाकू का तीसरा टुकड़ा भी बरामद – मुंबई पुलिस
बांद्रा पुलिस ने बताया, “चाकू का तीसरा टुकड़ा, जिसमें हैंडल और ब्लेड का कुछ हिस्सा शामिल है, बांद्रा तालाब के पास से बरामद किया गया है. जहां से चाकू का हिस्सा बरामद किया गया, वह अभिनेता के सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित घर से एक किलोमीटर से अधिक दूर है. हम आरोपी को बुधवार शाम झील के पास ले गए और चाकू का गायब हिस्सा बरामद किया.”

अधिकारी ने बताया कि हमले के दौरान चाकू का एक टुकड़ा टूटकर अभिनेता की रीढ़ के पास फंस गया था, जिसे लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने निकाला, जबकि दूसरा हिस्सा सैफ के घर में पंचनामा करने पर मिला.
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद 1.4 किलोमीटर चलने के बाद आरोपी ने हमें दिखाया कि उसने चाकू कहां फेंका था. उसने हमें बताया कि उसने चाकू ठाणे के उस रेस्तरां से चुराया था, जहां वह काम करता था.
मां के इलाज के लिए किसी अमीर को लूटना चाहता था शहजाद
सैफ पर अटैक मामले में जांच जैसे-जैसे गति पकड़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार सैफ पर हमले का आरोपी अपनी मां के इलाज के लिए किसी अमीर व्यक्ति को लूटना चाहता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी बांग्लादेशी नागरिक अपनी मां के इलाज के लिए बांग्लादेश भागने के लिए किसी अमीर व्यक्ति को लूटना चाहता था.

आरोपी पहले भी कई अपराध कर चुका है. वह पहले पश्चिमी मुंबई के अपमार्केट वर्ली इलाके स्थित रेस्तरां में काम करता था. बाद में वह ठाणे के एक रेस्तरां में चोरी करते पाया गया. इसके बाद उसे वहां से निकाल दिया गया था.
सैफ के घर चोरी करने घुसा था हमलावर
जानकारी के अनुसार, हमलावर इस बात से अनजान था कि सैफ अली बॉलीवुड अभिनेता हैं. शहजाद, सैफ के घर में केवल इसलिए घुसा क्योंकि उनका अपार्टमेंट बिल्डिंग के अंदर स्थित है.
सैफ पर हुए हमले को लेकर जांच में जुटी मुंबई पुलिस ने सैफ अली के घर से आरोपी शहजाद के उस कपड़े को बरामद भी कर लिया है, जिसे आरोपी ने अपने मुंह छिपाने के लिए इस्तेमाल किया था.

मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान और आरोपी शहजाद के बीच हाथापाई के दौरान यह कपड़ा सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में गिर गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने कपड़े और उसके बालों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
आरोपी के ईयरफोन और कपड़े की हो रही फॉरेंसिक जांच
सैफ अली पर हुए हमले को लेकर अलर्ट पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही आरोपी शहजाद से जुड़ी हर चीज की बारीकी से जांच रही है. पुलिस ने आरोपी के ईयरफोन और वारदात के वक्त पहने कपड़े को भी बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने बताया था कि बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली. वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया.
बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी शहजाद बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. वह जिले के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है. वह 12वीं तक पढ़ा है. कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला कर भागने में कामयाब रहा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘जल्दी आओ बाबू यार…’ Uber ड्राइवर ने महिला को भेजा गंदा मैसेज, वायरल चैट में आगे की लाइने पढ़कर फूट पड़ेगा गुस्सा
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
खाने का निगेटिव रिव्यू लिखना शख्स पर पड़ गया भारी, जापानीज रेस्तरां के मालिक ने दी ऐसी धमकी
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
फरवरी में गर्मी ने तोड़ा 125 सालों का रिकॉर्ड, IMD की भविष्यवाणी क्यों डरा रही, पढ़ें हर बात
March 1, 2025 | by Deshvidesh News