अनन्या पांडे पहुंची चेन्नई और वहां जाकर उन्होंने लिए घी पोडी इडली के मजे, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

अनन्या पांडे खुद खाने की शौकीन हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वाला कोई भी व्यक्ति यह अच्छी तरह से जानता है. देसी खाना से लेकर के अपने पेरिसियन फूड एडवेंचर तक, वह सब कुछ ऑनलाइन शेयर करती हैं. इन दिनों अनन्या चेन्नई में है और क्या आप सोच सकते हैं कि उन्होंने वहां क्या खाया है? चलिए आपको एक हिंट देते हैं यह एक क्लासिक साउथ इंडियन डिश है. आपने शायद सही सोचा है वो वहां पर टेस्टी इडली खाने से खुद को रोक नहीं पाई हैं. लेकिन ये इडली थोड़ी अलग थी. ये सांभर या चटनी के साथ नहीं बल्कि घी के साथ परोसी जाती है. अनन्या ने घी पोडी इडली के मजे लिए घी पोडी इडली को घी और पोडी (एक स्वादिष्ट, मसालेदार दाल और मसाला पाउडर) के साथ मिलाया जाता है. अनन्या द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में, केले के पत्ते से ढकी एक सफेद प्लेट में मिनी इडली रखी हुई थी, जिसे सरसों के बीज और करी पत्तों का तड़का लगाया गया था.
घी में भूनकर खा लीजिए 2 लौंग फिर देंखे कमाल, फायदे कर देंगे आपको हैरान

अनन्या पांडे जब भी ट्रैवल करती हैं तो वहां के लोकल फूड को चखने का मौका नहीं छोड़ती हैं. पिछले महीने, वो अपनी बहन, रिसा पांडे और अपनी माँ, भावना पांडे के साथ अमृतसर पहुंची थी. जहां स्वर्ण मंदिर जाने के साथ ही उन्होंने वहां के लोकल फूड के भी जमकर मजे लिए. अनन्या ने अमृतसर के फेमस छोले कुल्चे का आनंद लिया, जिसे चने की सब्जी, तीखी चटनी, कटे हुए प्याज, अचार और कुल्हड़ वाली लस्सी के साथ सर्व किया गया. अपना एक्सपीरियंस शेयर करने के साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया,, “सब्र. शुक्र. सिमरन. वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह.”
इससे पहले, अनन्या पांडे ने अपने क्लोज फ्रेंड शनाया कपूर और सुहाना खान के साथ घर पर एक कोजी डिनर के कुछ मूमेंट शेयर किए थे. उनके खाने को देखकर मुंह में पानी आना तो लाजमी है. ऐपेटाइज़र में छोटे साइज के मिनी पिज़्ज़ा, फ्लैटब्रेड और रोल्ड-अप हैम शामिल थे. एक मीठे नोट पर खत्म करने के लिए, एक आकर्षक रास्पबेरी टार्ट था.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की न करें अनदेखी, ये परेशानी हो सकती हैं इन बीमारियों का संकेत
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
सनी लियोनी पहुंचीं महाकुंभ, पिंक सूट, सिर पर दुपट्टा और माथे पर तिलक ? क्या है इन वायरल तस्वीरों का सच
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
महिला ने मोबाइल को पानी में डुबा-डुबाकर Video Call पर करवाया ऑनलाइन महाकुंभ स्नान, देखकर हंसते-हंसते लोगों का हुआ बुरा हाल
February 26, 2025 | by Deshvidesh News