झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हमला, उपद्रवी जमकर करते रहे पथराव, यात्री दहशत में दिखे
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

झांसी से प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) जा रही ट्रेन में उपद्रियों के हमले की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में उपद्रवियों ने पथराव और तोड़फोड़ भी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये मामला झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन का बताया जा रहा है. हमले के दौरान ट्रेन की बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए. उपद्रियों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की साथ ही ट्रेन के गेट और खिड़कियां तक तोड़ डाली.
महाकुंभ जा रही ट्रेन पर उपद्रवियों ने किया हमला
झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन में उपद्रियों के हमले की खबर आ रही है. ये मामला झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन का बताया जा रहा है. हमले के दौरान ट्रेन की बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए. उपद्रियों ने ट्रेन में घुसने की… pic.twitter.com/fyZpjNDWu7
— NDTV India (@ndtvindia) January 28, 2025
किस वजह से हुआ ट्रेन पर पथराव
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नंबर 11801 पर पथराव हुआ है. बताया जा रहा है कि हरपालपुर रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जाने के लिए इकट्ठा थे. मगर ट्रेन के अंदर पहले से मौजूद यात्रियों द्वारा ट्रेन का गेट नहीं खोला जा रहा था. बस इसी बात पर स्टेशन पर मौजूद भीड़ भड़क उठी और पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. पथराव और तोड़फोड़ से यात्रियों में चीख पुकार मचने लगी. यात्रियों ने बताया कि अचानक स्टेशन में मौजूद भीड़ ने पथराव और हमला कर दिया. ट्रेन के अंदर महिलाएं बच्चे सभी मौजूद थे जो महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे.
मुंह पर बंधा था कपड़ा
ट्रेन झांसी से प्रयागराज जा रही थी, लेकिन जब ट्रेन एमपी के हरपालपुर स्टेशन पहुंची. उस जगह पर ट्रेन खड़ी थी तो वहां कुछ लोग आ गए. जिसके बाद उन्होंने पथराव किया और साथ ही यात्रियों को चोट पहुंचाने की कोशिश की. इनके मुंह पर कपड़े बंधे हुए थे, इनकी संख्या 8-10 बताई जा रही है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन लोगों को पहचाने का काम किया जा रहा है.
ट्रेन में घुसने की पूरी कोशिश की
उपद्रवियों ने ट्रेन में घुसने की पूरी कोशिश की लेकिन लोगों ने वक्त रहते ट्रेन के गेट बंद कर लिए. जिस वजह से लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है. ये कल रात 10 से 11 के बीच का मामला बताया जा रहा है. जब ये घटना घटी वैसे ही इस मामले में एक्शन लिया गया. ट्रेन को तुरंत रवाना किया गया. जो लोग स्टेशन पर थे, उन्होंने जो वीडियो बनाएं हैं. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में आगे की जांच हो रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से इन 3 राशियों की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव, जानिए वह कौन हैं
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
India’s Got Latent से विवादों में रणवीर इलाहाबादिया, एक्शन में पुलिस; जानें अब तक के 10 बड़े अपडेट्स
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
Exclusive : अवध ओझा के लिए क्यों छोड़ी पटपड़गंज सीट? मनीष सिसोदिया ने बताया
January 20, 2025 | by Deshvidesh News