Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स की कमाई को लूटने आ रहा है साउथ का डाकू महाराज, 24 जनवरी को आएंगे नतीजे 

January 21, 2025 | by Deshvidesh News

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स की कमाई को लूटने आ रहा है साउथ का डाकू महाराज, 24 जनवरी को आएंगे नतीजे

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के लिए 24 जनवरी का दिन तय हुआ. देशभक्ति की फिल्म और 26 जनवरी का मौका. इससे बेहतर और क्या हो सकता था. इस दिन हिंदी में कोई फिल्म रिलीज भी नहीं हो रही थी. अक्षय कुमार फिल्म का जोर-शोर से प्रचार कर रहे थे, लेकिन ये क्या अब अक्षय कुमार की स्काई फोर्स की कमाई लूटने के लिए साउथ का डाकू महाराज 24 जनवरी के दिन हिंदी में दस्तक देने आ रहा है. डाकू महाराज उसी प्रोड्यूसर की फिल्म है जिसने कहा था कि पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ पार करने के बाद मुंबई में कई लोग सोए नहीं थे. टॉलीवुड के ये प्रोड्यूसर नागा वामसी हैं.

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म है जिसमें भारत की तरफ से पहली एयरस्ट्राइक की गई थी. स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खामन और निमरत कौर लीड रोल में हैं. ये वीर पहाड़िया को डेब्यू फिल्म है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है. फिल्म की शूटिंग को 100 दिन में पूरा किया गया है और अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए 60 दिन शूटिंग की थी. स्काई फोर्सको मुंबई, लखनऊ, सीतापुर, अमृतसर, हैदराबाद, दिल्ली, पठानकोट और यूनाइटेड किंगडम में शूट किया गया है. जबकि वीर पहाड़िया और सारा अली खान का एक गाना मसूरी में शूट हुआ है. स्काई फोर्स का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

स्काई फोर्स का ट्रेलर

साउथ की डाकू महाराज
64 साल के एक्शन हीरो नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके) की डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में एनबीके, बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला मुख्य भूमिका में हैं. डाकू महाराज अभी तक लगभग 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है जिनका हिट फिल्मों का रिकॉर्ड रहा है. फिल्म में एस थमन का म्यूजिक है.

डाकू महाराज हिंदी ट्रेलर

स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लूटेगी डाकू महाराज
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को टक्कर देने के लिए डाकू महाराज हिंदी में आ रही है. डाकू महाराज के हिंदी वर्जन को 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. बेशक एनबीके हिंदी में बहुत ज्यादा फॉलोइंग नहीं है. लेकिन अखंडा की वजह से हिंदी दर्शक उन्हें पहचानते हैं. अब देखना यह है कि अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के लिए साउथ का डाकू महाराज किस तरह का खतरा पैदा करता है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp