इस देश में तेजी से बढ़ रहे हैं श्वसन संक्रमण, फ्लू के मामले, जानें लक्षण और बचाव के उपाय
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

Respiratory Infections: श्वसन संक्रमण वह संक्रमण है, जो हमारी सांस लेने की प्रणाली को प्रभावित करता है. इसमें नाक, गला, साइनस, ब्रोंकाई (श्वास नलिका) और फेफड़े शामिल होते हैं. यह संक्रमण वायरस, बैक्टीरिया या फंगस के कारण हो सकता है. वायरस से होने वाले संक्रमण में सर्दी-जुकाम, फ्लू (इन्फ्लूएंजा), कोविड-19 शामिल हैं. बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण में निमोनिया, ब्रोंकाइटिस आदि हैं. रोमानिया में श्वसन संक्रमण और फ्लू के मामलों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच पूरे देश में 1.7 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री अलेक्जेंड्रू राफिला ने यह जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इनमें से 12,500 से अधिक मामले इन्फ्लूएंजा (फ्लू) के हैं, जिन्हें डॉक्टरों ने जांच कर पहचाना है. हालात को संभालने के लिए सरकार ने 300 चिकित्सा केंद्र स्थापित किए हैं, जहां मरीजों की जांच और इलाज किया जा रहा है. गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने भीड़भाड़ से बचने और लक्षण दिखने पर मास्क पहनने की सलाह दी.
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, उन्होंने फ्लू के टीकाकरण पर जोर देते हुए बताया कि अब तक 17 लाख टीके वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए अधिक लोगों को टीका लगवाना जरूरी है.
हालांकि मामलों की संख्या बढ़ रही है, फिर भी सरकार स्कूल बंद नहीं करेगी. मंत्री ने कहा कि केवल लक्षण वाले छात्रों की निगरानी और अलगाव (आइसोलेशन) किया जाएगा. अत्यधिक गंभीर मामलों में कुछ कक्षाएं बंद की जा सकती हैं, लेकिन पूरे स्कूल को बंद करना समाधान नहीं है. 2 फरवरी तक रोमानिया में फ्लू से 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पिछले सप्ताह की 13 नई मौतें शामिल हैं.
संक्रमण के लक्षण-(Symptoms of infection)
ये संक्रमण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं. इसके सामान्य लक्षण हैं: खांसी, छींक आना, गले में खराश, बुखार, सांस लेने में दिक्कत और थकान. गंभीर मामलों में, संक्रमण फेफड़ों तक पहुंचकर निमोनिया का रूप ले सकता है, जिससे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- सरसों के तेल में मिलाकर इस्तेमाल कर लें ये 2 चीजें, मोतियों की तरह चमक जाएंगे पीले दांत

कैसे फैलता है ये संक्रमण- How does this infection spread?
संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों से, संक्रमित सतह को छूने के बाद आंख, नाक या मुंह को छूने से इंफेक्शन फैल सकता है.
संक्रमण को रोकने के लिए क्या करें- (What to do to prevent infection)
नियमित रूप से हाथ धोना, खांसते या छींकते समय रुमाल या टिशू का इस्तेमाल करना, भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनना, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना, फ्लू और कोविड-19 का टीकाकरण करवाना श्वसन संक्रमण से बचाव के लिए सबसे प्रभावी उपाय हैं.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कामवाली दीदी ने जले तवे को चमकाने का बताया सटीक जुगाड़, देखकर चौंक गए लोग, बोले- ईंट से घिसने का झंझट ही खत्म
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
नागा साधु अपने पास क्यों रखते हैं अस्त्र-शस्त्र, क्यों नहीं पहनते कपड़े, जानिए इसके पीछे का रहस्य
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
किस पर करें यकीन! थानाध्यक्ष ने ही व्यापारी से 32 लाख रुपये लूट लिए, गिरफ्तार
January 11, 2025 | by Deshvidesh News