Delhi Earthquake: दिल्ली में आए भूकंप के साथ उस आवाज का क्या है रहस्य? जानिए क्या बता रहे हैं विशेषज्ञ
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में सोमवार तड़के तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 थी. इसका केंद्र धौलाकुंआ के पास जमीन के अंदर पांच किमी था. इस वजह से इस भूकम्प को दिल्ली और आसपास के शहरों के लोगों ने महसूस किया. दिल्ली में कई लोगों ने बताया कि उन्होंने भूकंप के साथ तेज आवाज भी सुनी. इस भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांत बने रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
कहां था दिल्ली में आए भूकंप का केंद्र
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में पांच किलोमीटर की गहराई पर था. वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाजें सुनाई देने की खबर है.केंद्र का कहना है कि भूकंप सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर आया. भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. हालांकि धौला कुआं इलाके में कुछ पेड़ों के उखड़ जाने का समाचार है.

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली में सोमवार को आए भूकंप की वजह से गिरा पेड़ा. इस भूकंप का केंद्र धौला कुआं था.
भूकंप के दौरान कहां से पैदा हुई आवाज
भूकंप के दौरान हुई तेज आवाज दिल्ली में भूकंप के दौरान तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनी गई.लेकिन विशेषज्ञ इस तरह के आवाज को लेकर बहुत सहमत नहीं हैं. इस तरह के आवाज को लेकर एनडीटीवी ने भूकंप विशेषज्ञ डॉक्टर भावेश पांडेय से बात की. डॉक्टर पांडेय रेसिलिनफ्रास टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केंद्र जमीन में पांच किमी नीचे थे. ऐसा संभव नहीं है कि पांच किमी नीचे हुई घटना की आवाज धरती पर सुनाई दे. उन्होंने कहा कि यह हो सकता है कि भूकंप की वजह से कोई सामान गिरा हो या इंसान घड़बड़ाहट में ऐसी आवाज सुनने का भ्रम हुआ है. उन्होंने कहा कि यह भी हो सकता है कि भूकंप की वजह से मल्टीस्टोरी बिल्डिंगें झूले की तरह झूली हों, ऐसे में हो सकता है कि लोगों ने उसे महसूस किया हो.

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली में सोमवार को आए भूकंप के बाद बहुत से लोग अपने घरों से निकल आए. इस भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास था.
क्या दिल्ली में आ सकता है बड़ा भूकंप
दिल्ली में आ रहे भूकंप क्या किसी बड़े भूकंप के संकेत हैं. इस सवाल के जवाब में डॉक्टर पांडेय ने कहा कि हर भूकंप नई-नई जानकारी लेकर आता है. भूकंप के विशेषज्ञ पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत उनका अध्ययन करते हैं. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह भूकंप आया कहां पर है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के इलाके में स्थित फाल्ट से बहुत बड़ा भूकंप आने की आशंका बहुत कम है. लेकिन दिल्ली में रिक्टर स्केल पर 4-5 का भूकंप भी बड़ी तबाही मचा सकता है, क्योंकि वहां का स्ट्रक्चर बहुत खराब है और बसावट बहुत सघन है. उन्होंने कहा कि इस तरह के छोटे भूकंप इस बात की ओर भी इशारा करते हैं कि धरती में कोई एक्टिविटी हो रही है. उन्होंन कहा कि यह एक्टिविटी किसी बड़े भूकंप की आशंका भी हो सकती है और कुछ और भी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास एपिसेंटर वाले रिक्टर स्केल पर साढ़े चार-पांच वाले भूकंप की आशंका तो है, लेकिन इससे अधिक की नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर इससे बड़ा भूकंप उत्तराखंड में आ जाए तो दिल्ली में इससे अधिक झटका महसूस हो सकता है. उन्होंने कहा कि जिन भूकंप का एपिसेंट अफगानिस्तान में होता है, वह भूकंप दिल्ली में अधिक महसूस किया जाता है, क्योंकि उन भूकंप का एपिसेंटर जमीन में दो सौ किमी अंदर तक होता है.
ये भी पढ़ें: धौलाकुआं की झील में था केंद्र! पेड़ भी गिरे… जानें 4 तीव्रता के छोटे भूकंप से भी इतनी तेज क्यों हिली दिल्ली
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Flipkart की ये डील कर देगी फिटनेस लवर्स को खुश, कपंनी दे रही ट्रेडमिल पर बपंर छूट
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
कर्नाटक के येल्लापुरा हाईवे पर सब्जी ले जा रहा ट्रक, ट्रिपर से टकराया, 9 लोगों की मौत
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
क्या मैंने ऐसा कहा? ज़ेलेंस्की को ‘तानाशाह’ कहने वाले बयान पर ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा, पढ़ें
February 28, 2025 | by Deshvidesh News