अंतरिक्ष से दिखा संगम नगरी का जगमगाता नजारा, NASA एस्ट्रोनॉट ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

Mahakumbh 2025 Ki Space Wali Viral Photo: महाकुंभ 2025 के लिए सरकार की तरफ से खूब तैयारियां की गई है. लाखों की संख्या में लोग इस पावन धरा पर कल्पवास कर रहे हैं. प्रयागराज में संगम नगरी के तट पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखते ही बन रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिनमें महाकुंभ का ड्रोन से लिया गया नजारा लोगों का दिल छू रहा है. इन दिनों महा पुण्य कमाने के उद्देश्य से महाकुंभ में आए करोड़ों लोग संगम नगरी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. रोजाना कई ऐसे वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं. हाल ही में इंटरनेट पर अंतरिक्ष से प्रयागराज कुंभ मेले की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों का दिल खुश हो गया.
NASA एस्ट्रोनॉट ने शेयर की तस्वीरें (mahakumbh from space)
इन दिनों महाकुंभ की स्पेस से ली गई एक तस्वीर लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. ये तस्वीरें नासा के अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड पेटिट (Don Pettit) ने अपने X हैंडल पर पोस्ट की हैं. पोस्ट में एस्ट्रोनॉट ने महाकुंभ की दो तस्वीरें शेयर की हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, रात में महाकुंभ मेला 2025 स्पेस से कैसा दिखता है. इस वायरल तस्वीर को लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. कैप्शन में दावा किया गया है कि ये फोटो महाकुंभ की है, जिसे देखकर यूजर्स मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
2025 Maha Kumbh Mela Ganges River pilgrimage from the ISS at night. The largest human gathering in the world is well lit. pic.twitter.com/l9YD6o0Llo
— Don Pettit (@astro_Pettit) January 26, 2025
अंतरिक्ष से महाकुंभ (Mahakumbh Image Captured From Space)
वायरल हो रही इन तस्वीरों में संगम नगरी सुंदर रोशनी से जगमगाती नजर आ रही है. फोटो शेयर करते हुए पेटिट ने लिखा है, 2025 महाकुंभ मेला क्षेत्र रात में ISS से गंगा नदी तीर्थ यात्रा, सबसे बड़ा आयोजन, जो लोगों की भीड़ के बीच रोशनी से जगमगा रहा है. वायरल हो रही इन तस्वीरों पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हर 144 साल बाद आने वाले हमारे सबसे अहम हिंदू त्योहार का अद्भुत अंतरिक्ष नजारा शेयर करने के लिए शुक्रिया. दूसरे यूजर ने लिखा, गंगा नदी पर 2025 का महाकुंभ मेला, जिसे रात में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से देखा जा सकता है. इस धार्मिक तीर्थयात्रा को बड़े पैमाने पर दिखाता है. बता दें कि, महाकुंभ 2025 आयोजन का समापन 26 फरवरी को होगा.
ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दृष्टिहीन लोग भी बन सकते हैं जज… सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
ओवैसी की पार्टी AIMIM का पंजीकरण रद्द करने की याचिका के खिलाफ फैसला बरकरार
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
‘डॉन बनना था’: मध्यप्रदेश के युवक ने दी थी CM योगी को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने की पूछताछ
February 12, 2025 | by Deshvidesh News