JEE Mains 2025 फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू, दो पालियों में परीक्षा, आज है बीई/ बीटेक का पेपर
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

JEE Mains 2025 Day 4, Shift 1 Starts Updates: जेईई मेन (JEE Main) के चौथे दिन शिफ्ट 1 की परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. सुबह 9 बजे की परीक्षा दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. आज, 28 जनवरी को जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा है. दोनों ही शिफ्ट में पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक (BE/BTech) का पेपर होगा. जेईई मेन के पहले शिफ्ट की परीक्षा में भाग लेने के लिए लाखों स्टूडेंट अलॉटेट परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ही जमा हो गए थे. परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट को आधे से एक घंटे पहले रिपोर्ट करना है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में आज की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. एनटीए ने ने सिर्फ आज के लिए बल्कि 29 और 30 जनवरी की परीक्षा के लिए भी जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड जारी किया है. एडमिट कार्ड जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर मौजदू है, जिसे स्टूडेंट एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई मेन 2025 परीक्षा में भाग लेने के लिए स्टूडेंट के पास एडमिट कार्ड का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके बिना किसी भी स्टूडेंट को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड (ए4 रंगीन पेपर पर प्रिंटेड) के साथ एक फोटो (आवेदन पत्र के साथ अपलोड की गई फोटो के समान), एक वैध, मूल फोटो आईडी और एडमिट कार्ड पर उल्लिखित अन्य दस्तावेज (पीडब्ल्यूडी, स्क्राइब दस्तावेज, आदि) को लेकर आना होगा. गाइडलाइन्स की बात करें तो स्टूडेंट परीक्षा हॉल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु (हैंडबैग, पर्स, मोबाइल फोन, पेंसिल बॉक्स, इंस्ट्रूमेंट, वाटर बॉटल, ईयरफोन, पेजर, कैलकुलेटर, कैमरा, घड़ी और अन्य मेटेलिक चीजें) नहीं ला सकते हैं. अगर स्टूडेंट के पास अगर कोई सामान होता है तो उसकी सुरक्षा के लिए उन्हें खुद ही व्यवस्था करनी होगी, क्योंकि सभी परीक्षा केंद्रों में यह सुविधा नहीं है.
पिछले दो-तीन साल से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो सत्र में किया जा रहा है. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जा रहा है. जेईई मेन 2025 फर्स्ट सेशन की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू है. तारीख की बात करें तो जेईई की परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जेईई मेन में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 यानी बीई/बीटेक का पेपर और पेपर 2 यानी बीआर्क और बी प्लानिंग. 22 से 29 जनवरी तक जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा चलेगी पेपर 2 यानी बीआर्क और बी प्लानिंग पेपर की परीक्षा अंतिम दिन यानी 30 जनवरी को होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बॉलीवुड के 8 सितारे जिन्होंने किया धमाकेदार कमबैक, कमाए इतने करोड़ लोग बोले- ओल्ड इज गोल्ड
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
शोले का निकला दम, RRR और पुष्पा 2 भी हुई पस्त, दंगल को भी दिया पछाड़, जितेंद्र की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का आज तक नहीं टूट पाया ये रिकॉर्ड
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
Live 76th Republic Day 2025: पहली बार आएगा प्रलय… 26 जनवरी की परेड में और क्या-क्या
January 26, 2025 | by Deshvidesh News