अंतरराष्ट्रीय स्तर के 20 स्कूल खोलने के लिए 2000 करोड़ देगा अदाणी समूह, इस संगठन से किया समझौता
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी समूह ने सोमवार को देशभर में करीब 20 स्कूल खोलने के लिए दो हजार करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अपने छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी के समय परमार्थ के कार्यों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का महादान करने की घोषणा की थी. स्कूलों से पहले अदाणी समूह ने अस्पतालों के निर्माण के लिए छह हजार करोड़ रुपये और कौशल विकास के लिए दो हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा दी जाएगी
अदाणी समूह के अदाणी फाउंडेशन ने सोमवार को कहा कि देशभर में शिक्षा के मंदिर स्थापित करने के लिए के-12 तक की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी निजी संगठन जेम्स एजुकेशन के साथ गठजोड़ किया है. फाउंडेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”अदाणी परिवार से दो हजार करोड़ रुपये के शुरुआती योगदान के साथ साझेदारी समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा और सीखने के बुनियादी ढांचे को किफायती बनाने को प्राथमिकता देगी.” अदाणी फाउंडेशन देश के 19 राज्यों के 6,769 गांवों में काम करता है.
Proud to announce @AdaniFoundation‘s partnership with @GEMSEducation, a global leader in K-12 education. Together, we will build world-class Adani GEMS Schools of Excellence across India, making quality education affordable and accessible to all. In these schools, 30% seats in… pic.twitter.com/bMo6PtG2lr
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 17, 2025
जीत और दिवा की शादी
जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी सात फरवरी को अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में हुई थी. यह विवाह समारोह सादगी और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आयोजित किया गया था. शादी के बाद गौतम अदाणी ने नवविवाहित दंपती को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया था. उन्होंने इस नवविवाहित युगल को जीवन का मंत्र देते हुए बताया था कि उन्हें किस तरह से समाज की बेहतरी के लिए काम करना है.
जीत और दिवा की शादी के अवसर पर 10 हजार करोड़ रुपये का महादान
गौतम अदाणी के परमार्थ के विचार ‘सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है’ पर आधारित है. इस दान का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य , शिक्षा और कौशल विकास के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गौतम अदाणी ने जीत-दिवा की शादी पर बताया- मां प्रीति हैं उनकी असली ताकत
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार पद से दिया इस्तीफा
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
किस उम्र के बाद माता-पिता को कर देना चाहिए बच्चों का बिस्तर अलग, जानिए यहां
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
Myntra Style Parade: इतने कम दाम में नहीं मिलेंगे स्टाइलिश और ट्रेंडी Backpacks और Handbags
January 22, 2025 | by Deshvidesh News