इन 5 समस्याओं को खत्म करने में मददगार हैं 2 हरी इलायची का सेवन, ये लोग डाइट में जरूर करें शामिल
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

Elaichi Benefits: हरी इलायची एक ऐसा मसाला है जो अमूमन हर भारतीय रसोई में पाई जाती है. ये खाने का स्वाद और सुगंध बढ़ाने का काम करती है. चाय से लेकर मिठाइयों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा सब्जियों और ग्रेवी बनाने में भी हरी इलायची का इस्तेमाल होता है. कुल मिलाकर ये छोटी सी दिखने वाली इलायची कई गुणों से भरपूर है. खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ उसकी महक आपके खाने को एक अलग ही रंग में रंग देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटा सा मसाला सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होती है. यह केवल मसाले के तौर पर नहीं बल्कि अपने औषधीय गुणों के लिए भी जानी जाती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि हरी इलायची का सेवन आपकी सेहत के लिए कैसे फायदेमंद होता है.
हरी इलायची खाने के फायदे ( Green Cardamom Health Benefits | Hari Elaichi Khane ke Fayde)
क्या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं केला, जानें क्या है इसके फायदे और खाने का सही समय
1. बेहतर डाइजेशन
हरी इलायची में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो पाचन एंजाइम्स को बढ़ावा देते हैं जिससे खाना अच्छी तरह से पच सकता है. इसके साथ ही इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो गैस और एसिडिटी से राहत दिलाने में मदद करते हैं.
2. मुंह की दुर्गंध
हरी इलायची में नेचुरल सुगंध होती है, जो मुंह की दुर्गंध को दूर करने में मदद करती है. इसके साथ ही इसमें पाए जाने वाले तत्व मुंह से आने वाली महक को कम करने के साथ ही मुंह के बैक्टीरिया को मारने में भी मदद करते हैं, जिससे ओरल हेल्थ में भी सुधार होता है.
3. हेल्दी हार्ट
हरी इलायची में एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. इसके साथ ही यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी बैलेंस बनाए रखने में मदद करती है.
4. इम्यूनिटी बढ़ाना
हरी इलायची में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके साथ ही इसमें पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबियल गुण बैक्टीरिया से लड़ने में भी मदद करते हैं. जो आपको बीमारियों से बचाने में मददगार होता है.
5. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
हरी इलायची में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो स्किन की सूजन को कम करने में भी मदद कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें पाए जाने वाले तत्व बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं.
Swaad Ka Safar: Jalebi History | जलेबी की तरह ही घुमावदार है उसका इतिहास, जानें जलेबी का कहानी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
परवेश वर्मा के घर पर रेड हो, उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाए : EC से केजरीवाल ने की शिकायत
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
2004 की क्या थी वह घटना? महाकुंभ में अमृत स्न्नान के बाद मां को फोन कर क्यों रो पड़ीं हर्षा रिछारिया
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
H-1B पॉलिसी में बदलाव अमेरिका के लिए क्यों होगा फायदेमंद, NDTV को दावोस में अमेरिकी इकॉनोमिस्ट ने बताया
January 22, 2025 | by Deshvidesh News