Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

‘मृत्‍यु कुंभ’ वाले बयान पर घमासान, अखिलेश बोले- ममता ने जो कहा है, ठीक ही कहा, बीजेपी का पलटवार 

February 19, 2025 | by Deshvidesh News

‘मृत्‍यु कुंभ’ वाले बयान पर घमासान, अखिलेश बोले- ममता ने जो कहा है, ठीक ही कहा, बीजेपी का पलटवार

ममता बनर्जी ने मंगलवार को महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बोला था और इसी पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. उनके इस बयान को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सही करार दिया है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने जो कहा ठीक ही कहा है. बंगाल के जिन लोगों की मौत हुई, उनका पता नहीं. लिस्ट में बंगाल के लोगों के नाम भी नहीं हैं.’

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही ये बात

वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी के बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘यह मुस्लिम समर्थकों को खुश करने की कोशिश है और ममता को इसका खामियाजा भुगतना होगा.’ ममता बनर्जी के इस बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. 

ममता बनर्जी के बयान को बताया निंदनीय

ब्रजेश पाठक ने कहा, “ममता बनर्जी का यह निंदनीय बयान है. सनातन के खिलाफ, धर्म के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी एक फैशन बन गया है. विपक्षी नेता अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.”

केशव प्रसाद मौर्य ने भी किया पलटवार

केवल ब्रजेश पाठक ही नहीं बल्कि केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि “महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहना या फिर भारतीय संस्कृति को मानने वाले करोड़ों हिंदुओं का अपमान है और इसका जवाब भी उन्हें मिलेगा. चाहे ममता बनर्जी हों या अखिलेश यादव हों… उन्हें अपने इस बयान के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए.”

ममता बनर्जी ने कही थी ये बात

ममता बनर्जी ने कहा था कि “महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ बन गया है”. उन्होंने कहा कि वीवीआईपी लोगों को कुंभ में खास सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. ममता बनर्जी ने दावा किया कि हाल में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp