दुनिया टॉप: लॉस एंजिलिस में जंगल की आग से हाहाकार! लेबनान के राष्ट्रपति चुने गए सेना प्रमुख जोसेफ औन
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

- कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर के जंगलों में लगी आग लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है. हर गुजरते पल के साथ आग का दायरा बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है. यह आग मंगलवार (7 जनवरी) को लगी थी और तब से कम से कम छह जंगलों में फैल चुकी है. इस आग ने 17,000 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र में फैले घरों और व्यवसायों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अब तक लगभग 1,900 इमारतें जलकर राख हो चुकी हैं और 28,000 घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. आग की इस भीषणता के कारण हॉलीवुड पर भी खतरा मंडरा रहा है. कई हॉलीवुड सितारों के घर इस आग की चपेट में आकर तबाह हो चुके हैं. यहा तक कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिलिस अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, यहां 1 करोड़ से ज़्यादा लोग रहते हैं.
- कैलिफोर्निया में जंगल की भीषण आग के कारण हजारों लोग अपने घरों से पलायन कर रहे हैं. इस दौरान, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गवर्नर गेविन न्यूजॉम पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सब उनकी गलती है और उन्होंने गवर्नर से पद छोड़ने की मांग की. इससे पहले, ट्रंप ने आरोप लगाया था कि अमेरिका के कुछ प्रमुख शहरों में बिगड़ी स्थिति के लिए गवर्नर की नीतियां जिम्मेदार हैं. इस पर गवर्नर न्यूजॉम ने पलटवार करते हुए कहा कि लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं और ट्रंप इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश है.
- द हिल की रिपोर्ट के अनुसार जो बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को अतिरिक्त 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता मंजूर की. इसके साथ ही मौजूदा अमेरिकी सैन्य भंडार से हथियार और उपकरणों का एक पैकेज भी प्रदान किया गया है. इस पैकेज की घोषणा अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने पेंटागन प्रमुख के रूप में अपनी जर्मनी स्थित रामस्टीन एयर बेस की अंतिम यात्रा के दौरान की, जहां उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की थी.
- भारत, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक विशेष ‘अविभाजित भारत’ सेमिनार का आयोजन कर रहा है. इस उपलक्ष्य में भारत ने अपने पड़ोसी देशों सहित कई अन्य देशों को भी आमंत्रित किया है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, अफ़गानिस्तान, म्यांमार, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल को निमंत्रण भेजा गया है. उपमहाद्वीप के अलावा मध्य पूर्व, मध्य और दक्षिण-पश्चिम एशिया के अधिकारियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
- ओमान के वाणिज्य, उद्योग और निवेश संवर्धन मंत्री कैस बिन मोहम्मद अल यूसुफ ने भारत की आर्थिक विकास की सराहना करते हुए पिछले दो दशकों में हुए उल्लेखनीय बदलाव के लिए भारतीय नेतृत्व को बधाई दी है. मस्कट में मीडिया से बात करते हुए ओमान के वाणिज्य मंत्री ने भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि हम भारत को उसकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हैं. विशेषकर पिछले 20 वर्षों में हुए प्रभावशाली विकास और परिवर्तन के लिए. हम भारत के नेतृत्व और यहां के लोगों को बधाई देते हैं जिन्होंने आर्थिक विकास हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने मध्यम वर्ग के विकास, डिजिटल परिवर्तन में वृद्धि और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई प्रगति की भी सराहना की.
- हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट में भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है. भारत पिछले साल 80वें स्थान पर था, अब पांच पायदान नीचे खिसक कर 85वें स्थान पर आ गया है. यह रैंकिंग अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के विशेष डेटा पर आधारित है और उन देशों की संख्या को दर्शाती है जहां भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.
- लेबनान की संसद ने सेना प्रमुख जनरल जोसेफ औन को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया है. इस चुनाव के साथ ही लंबे समय से खाली पड़े राष्ट्रपति पद पर एक ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति हुई है जिन्हें अमेरिका का समर्थन प्राप्त है. इस घटना को इजराइल के साथ हुए विनाशकारी युद्ध के बाद ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह समूह के प्रभाव में कमी के तौर पर देखा जा रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था पर CM योगी सख्त , वरिष्ठ अधिकारियों को दिए ये जरूरी निर्देश
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
March Bank Holidays : मार्च महीने में 14 दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक? देखें लिस्ट
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
रात डेढ बजे घर लौटी थीं करीना कपूर, और ढाई बजे सैफ अली खान के साथ हो गया ये हादसा
January 16, 2025 | by Deshvidesh News