सामंथा की इन 2 गलतियों की वजह से टूटा घर? वेलेंटाइन डे से पहले परफेक्ट पार्टनर पर एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु बीते कुछ दिनों से अपने पूर्व स्टार पति नागा चैतन्य संग तलाक की खबरों से चर्चा में हैं. सामंथा ने नागा से शादी के चार साल बाद ही तलाक ले लिया था. सामंथा से तलाक के बाद नागा ने दूसरी शादी शोभिता धुलिपाला से की है. वहीं सामंथा अपनी लाइफ को सिंगल जी रही हैं. तलाक के बाद सामंथा ने मेंटल पीस के लिए अपना इलाज करवाया, जो आज भी जारी है. सामंथा और नागा के तलाक की असल वजह क्या थी आज तक सामने नहीं आया है और ना ही दोनों ने इस पर खुलकर बात की है. अब सामंथा के एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट ने फिर उनके फैंस का ध्यान उनकी ओर खींचा है.
क्या सामंथा की हेल्थ की वजह से हुआ तलाक?
ऊ अंटावा फेम गर्ल सामंथा रुथ प्रभु का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इसमें सामंथा रिलेशनशिप और इस बारे में बात कर रही हैं कि अगर कोई अपनी मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ का ध्यान नहीं रखता है तो इससे रिलेशनशिप में बड़ा नुकसान हो सकता है. क्या सामंथा यहां यह कहने की कोशिश कर रही हैं, इन दो चीजों की वजह से उनका घर टूटा है?. दरअसल, सामंथा ने जय शेट्टी संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शेट्टी बोलते हैं, ‘आप एक अतुलनीय पार्टनर और रिलेशनशिप रख सकते हैं, जो पूरी तरह से प्यार की ताकत से भरी होती है, लेकिन अगर आप अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ का ध्यान नहीं रख सकते हैं, तो आप अपने पार्टनर को वो प्यार नहीं दिखा सकते जो आप दिखाना चाहते हैं’.
क्या हुआ था सामंथा को?
वीडियो में आगे बताया गया है कि कैसे ‘इस व्यक्ति के बारे में सब कुछ सही हो सकता है, लेकिन क्योंकि अपनी हेल्थ और मेंटल स्थिति को मेंटेन नहीं रखा है तो आप इस व्यक्ति को खोने जा रहे हैं’. बता दें, सामंथा मेंटल और फिजिकल हेल्थ से जूझ चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी बीमारी मायोसाइटिस के बारे में भी कई बार खुलकर बोल चुकी हैं. यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो मांसपेशियों को प्रभावित करती है. सामंथा ने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी रचाई थी और साल 2021 में कपल ने आम सहमति से सोशल मीडिया पर आकर अपने तलाक का ऐलान किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जल्द ही भारत और ओमान के बीच होगा मुक्त व्यापार, पढ़ें क्या है पूरा मामला
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
आंखों को नुकसान से कैसे बचाएं? Lenskart Blu की ये सेल कर सकती है आपकी मदद
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
प्ले स्कूल के बच्चों ने किया ‘फिर हेरा फेरी’ के आइकॉनिक सीन का रीक्रिएशन, नन्हे बाबूराव ने जीता दिल
February 12, 2025 | by Deshvidesh News