प्ले स्कूल के बच्चों ने किया ‘फिर हेरा फेरी’ के आइकॉनिक सीन का रीक्रिएशन, नन्हे बाबूराव ने जीता दिल
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

Playschool children recreate Aye Meri Zohrajabeen: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फिर हेरा फेरी (2006) के मशहूर गाने ‘ऐ मेरी ज़ोहराजबीं’ के मज़ेदार और यादगार सीन को जमशेदपुर के Kidacademy Play School के बच्चों ने हूबहू रीक्रिएट कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. छोटे-छोटे बच्चों ने सिर्फ डांस स्टेप्स ही नहीं, बल्कि कॉस्ट्यूम, प्रॉप्स और गाने की पूरी एनर्जी को शानदार तरीके से दोहराया, जिससे ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इन दिनों बच्चों के इस कमाल के वीडियो को देखकर आपका भी दिन बन जाएगा.
नन्हे बाबूराव बने शो के स्टार
इस क्यूट रीक्रिएशन में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा नन्हे बाबूराव गणपतराव आप्टे ने. सफेद कुर्ता, चश्मा और कंधे पर तौलिया रखे इस छोटे बाबूराव ने वही एक्सप्रेशन और एनर्जी दिखाई, जिससे ओरिजिनल सीन को आइकॉनिक बना दिया था. वीडियो में वह असली Paresh Rawal के अंदाज में दौड़ते और म्यूज़िशियन्स के इंस्ट्रूमेंट पकड़ने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा, छोटे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, बिपाशा बसु और रिमी सेन के किरदार निभा रहे बच्चों ने भी अपने-अपने पात्रों के हाव-भाव और स्टाइल को बेहतरीन तरीके से निभाया.
यहां देखें वीडियो
इंटरनेट पर मचा धूम, यूजर्स ने किए मज़ेदार कमेंट्स
इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और कमेंट्स में जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि मैं इंटरनेट बिल भरता हूं. सबसे क्यूट चीज़ जो मैंने आज देखी.” दूसरे यूजर ने कहा, “बाबू राव ने सबसे शानदार एक्टिंग की.” एक और यूजर ने कमेंट में लिखा गया, “बाबूराव ने परफॉर्मेंस चुरा ली.” किसी ने लिखा, “इतना प्यारा बाबू राव पहले कभी नहीं देखा.” एक फैन ने कहा, “बहुत ही शानदार रीक्रिएशन, नॉस्टेल्जिया वापस आ गया.”
पहले भी वायरल हो चुके हैं स्कूल परफॉर्मेंस वीडियो
इससे पहले, Prince Education Hub, सीकर, राजस्थान के छात्रों का ‘ऐगिरी नंदिनी’ पर जोरदार परफॉर्मेंस भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उस वीडियो में छात्रों ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र को पूरी ऊर्जा और भक्ति के साथ गाया था, जिससे दर्शकों को रोंगटे खड़े करने वाला अनुभव मिला.
ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘हमें बहुत अच्छा लगा’, PM मोदी की तारीफ पाकर गदगद हुए महाकुंभ में लगे सफाईकर्मी
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
क्या मूंगफली खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए? जानें और किन चीजों की होती है मनाही
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
लौकी के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, फायदा की जगह पहुंच सकता है नुकसान
February 11, 2025 | by Deshvidesh News