शादी में वरमाला से पहले स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच आ धमके पांडा-खरगोश, करने लगे ऐसी हरकतें, देख लोगों की छूट गई हंसी
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

Wedding Viral Video: देश में शादियों का ट्रेंड बदलता ही जा रहा है. लोग अब शादी-ब्याह में जितना हो सके, मेहमानों के लिए उतना ही मनोरंजन परोस रहे हैं. देश में सिंपल वे में शादी करने का चलन बहुत पहले ही खत्म हो चुका है और रही-सही कसर सोशल मीडिया ने खत्म कर दी. सोशल मीडिया पर वही, शादी सबसे ज्यादा ट्रेंड करेगी, जो सबसे अलग होगी. अब लोगों के मन में एक सोच यह भी बन गई है कि उनकी शादी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करे, इसलिए लोग सिंपल शादी की जगह उसे एडवांस करने में लगे हैं. शादी से वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच दो लोगों को पांडा और खरगोश बनाकर नचाया जा रहा है.
शादी में छाया पांडा-खरगोश का डांस (Wedding Viral Dance Video)
आप वीडियो में देखेंगे कि फूलों से सजी स्टेज पर सूट-बूट में खड़ा दूल्हा और साड़ी में खड़ी अपनी दुल्हन के साथ मन ही मन खूब हंस रहा है, वो इसलिए क्योंकि वेडिंग कपल के लिए खरगोश और पांडा अपनी ही मस्ती में स्टेज पर मस्त होकर डांस कर रहे हैं. वहीं, पांडा और खरगोश का डांस देखकर गेस्ट के साथ-साथ दूल्हा और दुल्हन भी खूब खुश हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, बिना कमेंट्स पोस्ट किए नहीं रह पा रहा है. आइए जानते हैं लोग पांडा और खरगोश के इस फनी डांस वीडियो पर क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन वायरल (Viral Wedding Video)
शादी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूजर ने पांडा और खरगोश बनकर नाच रहे इन दोनों शख्स के लिए लिखा है, एक मर्द अपनी फैमिली का पेट भरने के लिए क्या-क्या नहीं करता है’. दूसरा यूजर लिखता है, शादी में पहुंचा हर मेहमान इन पांडा और खरगोश के डांस का लुत्फ उठा रहा है, लेकिन इनके पीछे का दर्द कोई नहीं समझ सकता है’. तीसरा यूजर लिखता है, आजकल शादियों में नए-नए मनोरंजन की वजह से लोगों को काम मिल रहा है, यह बहुत बड़ी बात है, कम से कम उन्हें कुछ पैसे तो मिल जाएंगे’. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जो कमेंट बॉक्स में कपल को शादी की बधाइयां दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
ये भी पढ़ें:-इस गांव के हर घर में खड़ा है प्राइवेट जेट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Republic Day Looks: 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस पर सबसे अलग लगेगा आपका लुक, इन सेलेब्स से ले लीजिए आइडिया
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
अयोध्या में उमड़ रही है भक्तों की भारी भीड़, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने की यह अपील
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
शिवरानी जी अपने समय से बहुत आगे की लेखिका थीं और हिंदी की लेखिकाओं को उनकी तरह दृष्टि अपनानी चाहिए: अशोक वाजपेयी
January 22, 2025 | by Deshvidesh News