अयोध्या में उमड़ रही है भक्तों की भारी भीड़, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने की यह अपील
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. प्रयागराज स्थित गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने से पहले या बाद में ये श्रद्धालु आसपास स्थित तीर्थों की यात्रा कर रहे हैं. इन तीर्थों में काशी, चित्रकूट, अयोध्या और गोरखधाम प्रमुख है. इनमें से सबसे अधिक श्रद्धालु अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इससे वहां अव्यस्था उत्पन्न हो जा रही है. इसे देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने आसपास के भक्तों से बाद में अयोध्या आने की अपील की है. उनका कहना है कि अगर आसापास के जिलों के लोग बाद में दर्शन के लिए आएंगे तो दूर-दराज के प्रदेशों से अयोध्या में प्रभु के दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों को सुगमता से प्रभु के दर्शन होंगे.
चंपत राय ने क्या अपील की है
चंपत राय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी एक वीडियो अपील में कहा है कि पिछले कई दिनों से दर्शनार्थियों की संख्या में अभूतपूर्व बढोतरी हो रही है. प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले भक्तों की बड़ी संख्या, स्नान से पहले या स्नान के बाद अयोध्या पहुंच रही है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या का आकार बहुत छोटा है, भूगोल बहुत छोटा है.इसलिए इतनी बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करा पाने में समर्थ नहीं है. ऐसा कर पाने में कुछ और समय लगेगा.
महाकुंभ में आये श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं। उनकी संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि को देखते हुए पास-पड़ोस के भक्तजनों से मेरा विनम्र निवेदन है कि यदि आप 15-20 दिन के बाद दर्शन हेतु पधारेंगे तो बहुत दूर से आने वाले भक्त आसानी से रामलला के दर्शन कर पाएंगे। pic.twitter.com/wb0MiFq5hF
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) January 28, 2025
उन्होंने अपील की है कि अयोध्या के आसपास के जिलों के भक्त 10-15 दिन बाद भी अयोध्या आ सकते हैं. अगर वो ऐसा करते हैं तो आसाम, बंगाल, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा जैसे दूर-दराज के इलाके के भक्त प्रयागराज आए हैं, उन्हें आसानी से अयोध्या में दर्शन मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या के 500 किमी के दायरे में आने वाले स्थानों के भक्त 10-15 दिन बाद भी अयोध्या आकर दर्शन कर सकता है. उन्होंने कहा है कि दर्शनार्थियों की अधिक संख्या होने की वजह से भक्तों को अधिक दूर तक पैदल चलना पड़ रहा है. इसके अलावा भी कई दूसरी तरह की कठिनाइयों से दो-चार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आने वाले भक्तों को प्रभु के सुगमता से, जल्दी से और देर तक दर्शन हो इसके लिए मेरी प्रार्थना है कि आसपास के लोग बाद में अयोध्या आए और प्रभु के दर्शन करें.
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है. राम जन्म भूमि ट्रस्ट की तरफ़ से अपील की गई है कि अगले 15 दिनों तक अयोध्या न आयें .. pic.twitter.com/y4HHc4ytNt
— पंकज झा (@pankajjha_) January 28, 2025
खबरों के मुताबिक सोमवार को अयोध्या में दर्शन के लिए आठ लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. इसकी वजह से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. शहर में इतनी भीड़ थी कि लोगों को कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. इसे देखते हुए चंपत राय ने यह अपील जारी की है.
ये भी पढ़ें: बिखरे बालों वाला AI का यह ‘चीनी उस्ताद’ कौन है, जिसने ट्रंप को भी हिलाकर रख दिया
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भगदड़… 30 की मौत, 60 जख्मी ; महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दिन क्या-क्या हुआ?
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार सरकार की अनोखी पहल, अल्पसंख्यक बेटियों को बना रहे हुनरमंद और आत्मनिर्भर
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
1000 करोड़ कमाएगा कंतारा का सीक्वल, ऋषभ शेट्टी की तैयारी से तो ऐसा ही लगता है- पढ़ें डिटेल्स
January 28, 2025 | by Deshvidesh News