प्लेन में यात्रियों के बीच अचानक नाचने लगा शख्स, लोग बोले- नाच ये रहा है शर्म हमें आ रही है
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Funny Dance Viral Video: रील के इस जमाने में आजकल लोगों में वीडियो बनाने का ऐसा ‘भूत’ सवार है कि लोग जगह और वक्त की परवाह किए बिना कैमरा ऑन कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही अजीबोगरीब नजारा फ्लाइट में देखने को मिला. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स उड़ान के दौरान अचानक डांस करना शुरू कर देता है, इस दौरान यात्रियों से भरे प्लेन में शख्स को इस तरह झूमते देखकर वहां मौजूद लोग उसे बस एक टक ताकते ही रह जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा डांस वीडियो (flight dance video)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स प्लेन के अंदर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है. यह वीडियो यात्रियों और नेटिज़न्स के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति ‘जान तेरे नाम’ फिल्म के सुपरहिट गाने “ये अक्खा इंडिया जानता है…” पर मस्त अंदाज में झूम रहा है.
कैबिन क्रू और यात्रियों का रिएक्शन (man dance on akkha india janta hai song)
वीडियो में दिखाया गया है कि प्लेन में मौजूद यात्री और एयरलाइन का क्रू इस अनोखे परफॉर्मेंस को देखकर हैरान रह जाता है. कुछ लोग मुस्कुराते हैं, तो कुछ अपने मोबाइल फोन से इस मोमेंट को रिकॉर्ड करने लगते हैं. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो प्रमोशनल है, किसी चैलेंज का हिस्सा है या फिर किसी यात्री ने मनोरंजन के लिए किया है.
यहां देखें वीडियो
Pura introvert समाज dara hua hai ? pic.twitter.com/E6X9DgO1KW
— Rattan Dhillon (@ShivrattanDhil1) January 24, 2025
वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया (dance viral reel)
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, वैसे ही यह तेजी से वायरल होने लगा. लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई, शादी में भी ऐसा एनर्जी लेवल चाहिए.” जबकि दूसरे ने कहा, “एयरलाइन वाले अब टिकट के साथ डांस परफॉर्मेंस भी फ्री देने लगे क्या?” वीडियो को हजारों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं और हर कोई इसे एंजॉय कर रहा है.
क्या प्लेन में डांस करना सही है? (funny dance in plane viral video)
हालांकि, इस तरह की हरकतें सुरक्षा नियमों के खिलाफ हो सकती हैं. विमान में सफर के दौरान यात्रियों को अपनी सीट पर बैठे रहने और क्रू के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है. ऐसी स्थिति में, इस डांस परफॉर्मेंस को लेकर एयरलाइन की प्रतिक्रिया क्या होगी, यह देखना दिलचस्प रहेगा. यह पहली बार नहीं है जब कोई अनोखा वीडियो प्लेन के अंदर से वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई यात्रियों के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें किसी ने फ्लाइट में गाना गाया, तो किसी ने मजेदार हरकतें कीं, लेकिन इस शख्स के डांस मूव्स और एनर्जी ने लोगों को दीवाना ही बना दिया है.
ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ के लिए एयरलाइंस किराए में 50% की कटौती, इंडिगो ने घटाए टिकट के दाम
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
जम्मू कश्मीर के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी वंदे भारत, नजारा देख गर्व से भर गए यूजर्स
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
दुनिया टॉप : ईरानी वायु सेना में शामिल हुआ रूसी सुखोई Su-35 लड़ाकू विमान, ट्रंप और PM मोदी के बीच हुई फोन पर बात
January 28, 2025 | by Deshvidesh News