पहाड़ों के बीच खड़े इस पत्थर के इंसान को देख…टूरिस्ट की निकल गई चीखें
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

Human Head-shaped Pieter Both Mountain: दुनियाभर में ऐसे कई पर्वत हैं, जो अपनी खूबसूरती और कई बार अपनी आकृति की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. इन्हीं में से एक पर्वत के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे. हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं ये तो आपको इसका वायरल हो रहा यह VIDEO देखने के बाद ही पता चलेगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों मॉरीशस के सबसे प्रतिष्ठित पर्वतों में से एक ‘पीटर बॉथ’ का एक शानदार वीडियो देखने को मिल रहा है. यह 14-सेकंड की क्लिप प्राकृतिक सौंदर्य का बेहतरीन उदाहरण है, जिसमें हरी-भरी घाटियां, ऊंचे पर्वतों और विशाल नीले आकाश के साथ तैरते सफेद बादलों का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक महिला और एक पुरुष इस कठिन पहाड़ पर चढ़ते नज़र आते हैं, जिसमें महिला चोटी तक पहुंचती है.
दुर्गम ट्रेकिंग और अद्भुत नज़ारे (Mountain Viral Video)
पीटर बॉथ पर्वत मॉरीशस की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है, जो ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव प्रदान करता है. 2,690 फीट (820 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित यह पर्वत ‘मॉका पर्वत श्रृंखला’ (Moka Mountain Range) का हिस्सा है, जिसकी चढ़ाई बिल्कुल भी आसान नहीं है और इसमें ट्रेकर्स को सेफ्टी हार्नेस की ज़रूरत पड़ती है. हालांकि, कठिन रास्ता तय करने के बाद शिखर से मिलने वाला नज़ारा किसी इनाम से कम नहीं होता. यहां से पूरे मॉरीशस द्वीप का विहंगम दृश्य देखने को मिलता है.

मानव सिर जैसी बनावट के कारण मशहूर (Breathtaking View of Mauritius)
पीटर बॉथ पर्वत की सबसे खास बात इसकी अनोखी संरचना है, जो देखने पर मानव सिर और कंधों जैसी प्रतीत होती है. इस पर्वत की चढ़ाई को दो हिस्सों में विभाजित किया जाता है. पहला भाग कंधों तक जाता है, जबकि दूसरा हिस्सा सिर के शीर्ष तक पहुंचता है. शुरुआत का रास्ता अपेक्षाकृत आसान होता है, लेकिन अंतिम चढ़ाई बेहद कठिन और रोमांचक होती है, जिसके लिए बेहतरीन स्टैमिना और नियमित ब्रेक की आवश्यकता होती है.
इसका इतिहास और महत्त्व (Human Head-Shaped Mountain)
पीटर बॉथ का नाम डच ईस्ट इंडीज के पहले गवर्नर जनरल, पीटर बॉथ के नाम पर रखा गया है. यह पर्वत अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, समृद्ध वन्य जीवन, और अनूठी चोटी के कारण दुनियाभर के पर्वतारोहियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह स्थान एडवेंचर प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव (Mount Peter Both Facts)
अगर आप मॉरीशस घूमने का प्लान बना रहे हैं और एडवेंचर के शौकीन हैं, तो पीटर बॉथ पर्वत की चढ़ाई आपके ट्रेवल लिस्ट में जरूर होनी चाहिए. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक ट्रेकिंग का अनुभव आपको ज़िंदगी भर याद रहेगा.
ये भी पढ़ें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘मैंने ही किया था…’, सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर ने माना अपना गुनाह – सूत्र
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
काजोल ने आमिर खान का नाम सुनते ही ठुकरा दिया था फिल्म का ऑफर, बॉक्स ऑफिस पर गिरी थी औंधे मुंह, जानें कौन थी हीरोइन?
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
कुल्लू में सैलाब, किन्नौर में बर्फ, उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, मुंबई में लू… कुदरत के ये अजब-गजब रंग देखे क्या?
February 28, 2025 | by Deshvidesh News