Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

कुल्लू में सैलाब, किन्नौर में बर्फ, उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, मुंबई में लू… कुदरत के ये अजब-गजब रंग देखे क्या? 

February 28, 2025 | by Deshvidesh News

कुल्लू में सैलाब, किन्नौर में बर्फ, उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, मुंबई में लू… कुदरत के ये अजब-गजब रंग देखे क्या?

मौसम को ये हो क्या गया. अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं सर्दी में गर्मी तो कहीं सैलाब और बर्फबारी. सवाल बस यही कि कुदरत अभी कितने और रंग दिखाएगी? इन दिनों मौसम बहुत ही अजीब गेम खेल रहा है. मुंबई और कर्नाटक में फरवरी में लू चल रही है तो हिमाचल में सैलाब आ गया. एक तरफ किन्नौर में भीषण बर्फबारी हुई तो दूसरी तरफ उत्तराखंड के यमुनोत्री-गंगोत्री में भी बर्फ गिरी और ग्लेशियर टूट गया. सवाल बस यही है कि मौसम को ये हो क्या रहा है?

ये भी पढ़ें- बद्रीनाथ में माणा गेट के पास टूटा ग्‍लेशियर, 41 मजदूर दबे, रेस्‍क्‍यू जारी, जानें हर अपडेट

चमोली में बर्फबारी, माणा के पास टूटा ग्लेशियर

उत्तराखंड के चमोली में भारी बर्फबारी की वजह से बद्रीनाथ से करीब 4 किमी. दूर माणा गांव के पास अचानक से एक ग्‍लशियर टूट गया. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 57 मजदूर दब गए. 16 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की जानकारी सामने आई है. वहीं बाकी दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम तेजी से चल रहा है. SDRF, NDRF, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. 

हिमाचल का कुल्लू हुआ पानी-पानी

हिमाचल में मौसम ने कुछ ऐसा रंग दिखा रहा है कि देखने वाले के रोंगटे खड़े हो जाएं. कुल्लू में कुदरत का कहर ऐसा टूटा कि हर तरफ पानी ही पानी हो गया. भारी बारिश की वजह से भूतनाथ नाले में देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गईं. वहीं गांधी नगर में मलबे में कई गाड़ियां दब गई. इसका खौफनाक वीडियो देख कोई भी सिहर उठेगा. बारिश के रौद्र रूप को देखते हुए कुल्लू में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं  शिमला, चंबा, किन्नौर  और लाहौल स्पीति में भी बारिश से तबाही का आलम है. इन जिलों में भी स्कूल बंद है और स्थानीय मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी है.

किन्नौर में बर्फबारी, गिरा ग्लेशियर

 हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पिछले दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. किन्नौर में तीन फीट से ज्यादा ऊंची बर्फ जमी हुई है. जिले की कई जगहों पर  ग्लेशियर टूटने की भी खबरें सामने आ रही हैं. जंगी के राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच समेत छितकुल तक जाने वाली सड़क पर तीन जगहों पर ग्लेशियर गिरने की जानकारी सामने आई है. वहीं सबसे ज्यादा बर्फ छितकुल, चारंग, रकछम, नेसंग, गयाबुंग , आसरंग, रूपा, हांगो, समेत कई गांवों में पड़ रही है.

दिल्ली में टूटा 74 सालों का रिकॉर्ड

दिल्ली में 27 फरवरी की रात गर्मी ने 74 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल के दूसरे महीने में इतनी गर्म रात इससे पहले 7 दशक पहले ही देखी गई थी. गुरुवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 74 साल में फरवरी महीने में रात का सबसे ज्यादा तापमान रहा. सफदरजंग मौसम केंद्र में दर्ज यह न्यूनतम तापमान (19.5) साल 1951 से 2025 के बीच फरवरी महीने में सबसे ज्यादा है.

Latest and Breaking News on NDTV

मुंबई में लू से बुरा हाल

एक तरफ दिल्ली का मौसम डरा रहा है तो वहीं मुंबई भी इस मामले में पीछे नहीं है. फरवरी में सुहावने मौसम वाले मुंबई में अब लू चल रही है. पिछले चार दिनों से महाराष्ट्र में मुंबई समेत कई जगहों पर लू के हालात बने हुए हैं. फरवरी में गर्मी का ये रौद्र रूप देखकर हर कोई हैरान और परेशान है. फरवरी में लू चलने की बात शायद ही पहले किसी ने सुनी हो, लेकिन अब ये हो रहा है. मौसम विभाग ने 26-27 फरवरी को लू की चेतावनी जारी की थी. वहीं 28 फरवरी के लिए भी मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp