पत्नी, परिवार, बच्चे नहीं! होश में आते ही सैफ अली खान ने पूछे ये 2 सवाल
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

Saif Ali Khan Attack: गुरुवार की रात को करीब 2 बजे एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर एक संदिग्ध ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ को गर्दन और रीढ़ की हड्डी समेत छह स्थानों पर गंभीर चोटें आईं. सबसे गंभीर चोट उनकी रीढ़ की हड्डी में लगी, जहां चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा टूटकर फंस गया था. डॉक्टरों की टीम ने छह घंटे चली लंबी सर्जरी कर इस टुकड़े को सफलतापूर्वक निकाल दिया. डॉक्टरों का कहना था कि अगर घाव 2 मिलीमीटर भी गहरा होता, तो सैफ लकवे का शिकार हो सकते थे.
सैफ की स्थिति अब स्थिर
सर्जरी के बाद सैफ अब पूरी तरह खतरे से बाहर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं. वह अब आईसीयू से वॉर्ड में शिफ्ट हो गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है. आपको बता दें कि सैफ अली खान की दो सर्जरी हुई. पहली उनकी रीढ़ की हड्डी की और दूसरी कॉस्मेटिक सर्जरी, जिसमें कुल छह घंटे का समय लग गया.
सैफ ने डॉक्टरों से पूछे 2 सवाल
सर्जरी के बाद जब सैफ को होश आया, तो उन्होंने डॉक्टरों से दो सवाल पूछे. पहला, क्या वह शूटिंग कर पाएंगे? और दूसरा, क्या वह जिम कर पाएंगे? जिस पर डॉक्टरों ने उन्हें आश्वासन दिया कि दो हफ्ते के बाद वह शूटिंग और जिम दोनों कर सकेंगे, लेकिन फिलहाल उन्हें पूरी तरह आराम की जरूरत है. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में सैफ की हालत में काफी सुधार देखा गया है. डॉक्टरों ने बताया था कि हमला होने के बाद सैफ खुद खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे तैमूर भी थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Myntra के इस ऑफर ने कर दी बल्ले-बल्ले, 4999 रुपए वाला Clutch हो गया 899 रुपए का
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
ED ने गुरुग्राम में 224.08 करोड़ रुपये की संपत्तियां की जब्त, श्रीलंका से भी निकला कनेक्शन
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
RRB RPF Constable 2024: रेलवे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की तारीखें जारी
January 30, 2025 | by Deshvidesh News