RRB RPF Constable 2024: रेलवे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की तारीखें जारी
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Railway RRB RPF Constable 2024 Exam Dates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरपीएफ कांस्टेबल 2024 भर्ती के लिए परीक्षा तिथियों का शेड्यूल जारी कर दिया है. आरआरबी आरपीएफ परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगी. जिन उम्मीदवारों ने सीईएन आरपीएफ (CEN RPF 02/2024) कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे उस आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं. बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों के साथ एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख भी घोषित की है. आरआरबी आरपीएफ सिटी स्लिप परीक्षा से दस दिन पहले जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे.
कुल 120 प्रश्न होंगे
आरआरबी आरपीएफ परीक्षा 90 मिनट चलेंगी, जिसमें कुल 120 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक मिलेंगे. अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा या काटा नहीं जाएगा, लेकिन प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों के एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.
पास होने के लिए 35 प्रतिशत अंक जरूरी
इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए यूआर (अनारक्षित), ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), और ओबीसी-एनसीएल (अन्य पिछड़ा वर्ग – गैर-क्रीमी लेयर) श्रेणियों के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक लाने होंगे. वहीं एससी, एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत 30% है.
बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से गुजरना होगा
आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2024 देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले आधार से जुड़े बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से गुजरना होगा. वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों का अपना मूल आधार कार्ड या ई-सत्यापित आधार का प्रिंटआउट लाना आवश्यक है. परीक्षा केंद्र पर किसी भी समस्या से बचने के लिए, जिन उम्मीदवारों ने आधार सत्यापन पूरा नहीं किया है, वे rrbapply.gov.in पर लॉग इन सत्यापन पूरा कर सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बरेली में मांझा बनाने की फैक्टरी में विस्फोट, तीन लोगों की मौत
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार कैबिनेट ने खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए 21.57 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने को लेकर दिया बड़ा अपडेट
February 25, 2025 | by Deshvidesh News