दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले AAP विधायक ने केजरीवाल और सिसोदिया की हार पर की टिप्पणी, पढ़ें क्या कुछ कहा
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली चुनाव में भले आम आदमी पार्टी हार गई हो लेकिन मटिया महल से चुने गए AAP के विधायक ने सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बना लिया है. मटिया महल से AAP विधायक आले मोहम्मद इकबाल ने ये चुनाव 42 हजार वोटों के अंतर से जीता है. ये इस दिल्ली चुनाव किसी विधायक की जीत का सबसे बड़ा अंतर है. NDTV से खास बातचीत में आले मोहम्मद इकबाल ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की हार पर भी अपनी बात रखी.

उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेताओं की हार पर कहा कि ये पार्टी के स्तर पर समीक्षा का विषय है. हम देखेंगे कि आखिर कहां क्या चूक हुई. क्या क्या दिक्कत आई, हम हर विधानसभा के आधार पर देखेंगे. लेकिन हमारे और बीजेपी के बीच वोट शेयर की अगर बात करें तो वो महज दो फीसदी का अंतर था. हमे ये नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी पर बीते तीन बार से अपना विश्वास जताया है. हो सकता है हम तीन बार से सत्ता में थे तो कुछ सत्ता विरोधी लहर आ गई हो. और कहीं हमारी कमी रह गई हो.

उन्होंने कहा कि हमे लगता है कि अब बीजेपी के सामने दिल्ली की जनता से वादे पूरा करने का लक्ष्य होना चाहिए. हम चाहेंगे की बीजेपी ने दिल्ली की जनता से जो भी वादे किए हैं उसे पूरा करें. दिल्ली की जनता ये देखने के इंतजार में है कि आखिर अब इन वादों को कब और कैसे पूरा करती है. हम चाहें कि हर घर में 2500 रुपये आ जाएं, अब हम चाहेंगे कि यमुना की सफाई हो जाए, प्रदूषण का मसला खत्म हो जाए. हमारे पास पहले बंदिशे थी लेकिन अब तो सेंटर में भी बीजेपी है और दिल्ली में भी. अब हमे लगता है कि देश को असल राजधानी असल राजधानी लगनी चाहिए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ: बसंत पंचमी पर 2.5 करोड़ ने किया अमृत स्नान, अब तक 35 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके आस्था की डुबकी
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
International Women’s Day 2025: Inspirational Quotes and Wishes
March 8, 2025 | by Deshvidesh News
इस उद्योगपति ने कहा 90 घंटे करना चाहिए काम, भड़कीं दीपिका पादुकोण ने यूं लगाई क्लास
January 10, 2025 | by Deshvidesh News