Skip to main content

कौन हैं दिवा जैमिन शाह, जो बनने जा रहीं अदाणी परिवार की छोटी बहू 

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी शुक्रवार (7 फरवरी) को शादी करने जा रहे हैं. उनकी होने वाली दुल्हन का नाम दिवा जैमिन शाह है. शादी की रस्में अहमदाबाद में बेहद सादगी और करीबी रिश्तेदारों-दोस्तों की मौजूदगी में होंगी.

कौन हैं दिवा जैमिन शाह?
-दिवा जैमिन शाह सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं. जैमिन शाह हीरा कंपनी सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर भी हैं. इस कंपनी का सूरत के अलावा मुंबई में भी अच्छा-खासा बिजनेस है. कंपनी की शुरुआत दिनेश शाह और चीनू दोशी ने साल 1976 में की थी.

-जीत और दिवा की सगाई 14 मार्च 2023 को हुई थी. दिवा शाह लाइमलाइट से दूर रहती हैं. दिवा अपनी फैमिली बिजनेस में मदद भी करती हैं. हालांकि, मीडिया में उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. 

-शादी से पहले जीत अदाणी और दिवा जैमिन शाह ने अहमदाबाद में ‘मंगल सेवा’ की. इसके तहत कपल ने 21 दिव्यांग महिलाओं की आर्थिक मदद की. 

Latest and Breaking News on NDTV

गौतम अदाणी ने अपने परिवार के साथ महाकुंभ में पूजा-अर्चना की थी.

जीत अदाणी ने 2019 में ज्वॉइन किया था अदाणी ग्रुप
-जीत अदाणी की पढ़ाई पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंसेज से हुई है.
उन्होंने 2019 में अदाणी ग्रुप ज्वॉइन किया था. 

-जीत ने अपने करियर की शुरुआत अदाणी ग्रुप के CFO (मुख्य वित्त अधिकारी) के ऑफिस से की थी. 

-वह कंपनी में स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट एंड रिस्क और गवर्नेंस पॉलिसी का काम देखते थे. 

-फिलहाल, वह अदाणी एयरपोर्ट्स और अदाणी डिजिटल लैब्स को लीड कर रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

मनीष मल्होत्रा डिजाइन करेंगे जीत और दिवा का कस्टम शॉल
दोनों की शादी का मुख्य आकर्षण सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​का कोलैबोरेशन है. इन्होंने जीत और दिवा के लिए कस्टम शॉल बनाने के लिए NGO फैमिली ऑफ डिसेबल्ड (FOD) के साथ हाथ मिलाया है.

‘फैमिली ऑफ डिसेबल्ड’ कांच के बर्तन, प्लेट और उपकरण समेत हाथ से पेंट की गई शादी की जरूरी चीजें भी बनाती है. चेन्नई स्थित ‘काई रस्सी’ इसके डिजिटल डिज़ाइन में मदद कर रही है.