Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

कुली के हादसे के बाद की 41 साल पुरानी फोटो वायरल, बच्चों से घिरे नजर आए अमिताभ बच्चन 

January 16, 2025 | by Deshvidesh News

कुली के हादसे के बाद की 41 साल पुरानी फोटो वायरल, बच्चों से घिरे नजर आए अमिताभ बच्चन

कभी कोई ज्यादा बीमार पड़ता है या ज्यादा तकलीफ में होता है तो कहा जाता है कि दवा के साथ साथ दुआ की भी जरूरत है. ये बात पूरी तरह से बेमानी भी नहीं कही जा सकती. कभी कभी अपनों का साथ, अपनों का प्यार और साथ बिताया वक्त दर्द को ठीक करने में कारगर साबित होता है. अमिताभ बच्चन की वायरल हो रही एक पुरानी पिक भी इसी बात का सबूत है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें अमिताभ बच्चन बहुत सारे बच्चों से घिरे हुए हैं. उनके चेहरे की स्माइल ये साफ बयां कर रही है कि मासूम प्यार पा कर वो खुद कितना खुश हैं.

बच्चों से घिरे अमिताभ बच्चन 

इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन ईएफ नाम के हैंडल ने ये फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में अमिताभ बच्चन अस्पताल के बैड पर लेटे नजर आ रहे हैं. उनके जस्ट बगल में छोटी सी श्वेता बच्चन दिख रही हैं. और, दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन दिख रहे हैं. इसके अलावा उनके आसपास चार बच्चे और हैं.

पिक में दिख रहे हर बच्चे की शक्ल पर प्यारी सी स्माइल है और उनके साथ अमिताभ बच्चन भी स्माइल कर रहे हैं. इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखे कैप्शन के मुताबिक ये तस्वीर तब की है जब अमिताभ बच्चन कुली फिल्म के शूट के दौरान हादसे का शिकार हुए थे. कैप्शन के मुताबिक अपनों से मिले इसी प्यार के बाद अमिताभ बच्चन जल्दी रिकवर हो सके थे.

कैसे हुआ था हादसा?

अमिताभ बच्चन फिल्म कुली में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए थे. इस सीन में फिल्म में विलेन बने पुनीत इस्सर उन्हें मुक्का मारते हैं. सीन में सिर्फ दिखावे की जगह मुक्का मारने की जगह पुनीत इस्सर उन्हें असल में मुक्का मारते हैं. जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन को पेट में गंभीर चोट आई थी. चोट इतनी गहरी थी कि बिग बी ने कई दिन जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुए गुजारे थे. ये तस्वीर उसी चोट से रिकवरी के बाद की बताई जा रही है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp