31 साल छोटी एक्ट्रेस के हीरो बनेंगे सलमान खान, कर ली फिल्म रिलीज करने की तैयारी
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

सलमान खान बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता है. बॉलीवुड के टाइगर के साथ काम कर कई एक्ट्रेस अपने करियर को चमका चुकी हैं. सलमान खान उम्र में अपने छोटी एक्ट्रेसेस के साथ भी काम कर सुर्खियां बटोर चुके हैं. लेकिन इस बार भाईजान अपने से 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं. सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में है. इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही है.
सिकंदर में सलमान खान के साथ पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं. यह पहली बार है जब सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ किसी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन दोनों के बीच उम्र का काफी बड़ा फासला है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दरअसल सलमान खान और रश्मिका मंदाना की उम्र के बीच 31 साल का फासला है.
जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि 27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान खान 59 साल के हैं, जबकि 5 अप्रैल 1996 को जन्मी रश्मिका मंदाना 28 साल की हैं। यानी 31 साल का फासला है. हालांकि, इतने बड़े फासले के बावजूद फिल्म सिकंदर को लेकर सलमान खान और रश्मिका मंदाना के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सिकंदर को पहले से ही मेकर्स ने इस साल ईद पर रिलीज करने की प्लानिंग है. जल्द ही फिल्म सिकंदर की शूटिंग खत्म होने वाली है.
RELATED POSTS
View all