एक कत्ल, आठ लड़कियों पर शक- प्राइम वीडियो की क्राइम थ्रिलर सुडल 2 का ट्रेलर रिलीज
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

Suzhal The Vortex Season 2 Trailer: साउथ के निर्माताओं की सुपरहिट वेब सीरीज सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये वेब सीरीज 28 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. क्रिटिकली अक्लेम्ड तमिल क्राइम-थ्रिलर ओरिजिनल सीरीज सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 के ट्रेलर में रहस्य और रोमांच का जबरदस्त छौंक है. इस ट्रेलर ने ऑडियंस को फिर से सस्पेंस और मिस्ट्री के तूफान के बीच लाकर खड़ा कर दिया है. सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 को वॉलवॉचर फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. इसे पुष्कर और गायत्री ने लिखा और प्रोड्यूस किया है, जबकि डायरेक्शन की कमान ब्रम्मा और सरजुन केएम ने संभाली है.
सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 कास्ट
प्राइम वीडियो की वेब सीरीज सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 में काथिर और ऐश्वर्या राजेश वापसी कर रहे हैं. इनके साथ लाल, सरवनन, गौरी किशन, संयुक्ता विश्वनाथन, मोनिशा ब्लेसी, रिनी, श्रीशा, अभिराम बोस, निखिला शंकर, कलैवानी भास्कर और अश्विनी नांबियार अहम किरदार निभा रहे हैं. इनके अलावा, मंजिमा मोहन और कयाल चंद्रन की स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलने वाली है. सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 को प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में देखा जा सकेगा, साथ में इंग्लिश सबटाइटल्स भी मिलेंगे.
सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 स्टोरी
सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 इस बार तमिलनाडु के फिक्शनल गांव कालीपट्टनम में होने वाले सालाना अष्टकाली उत्सव की पृष्ठभूमि पर सेट है. यहां के सीनियर एक्टिविस्ट, वकील और सोशल वर्कर चेलप्पा की बेरहमी से हुई हत्या पूरे गांव को हिला देती है. ये हादसा सिर्फ गांव तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इसकी डरावनी परछाई दूर तक फैलती है, जिससे कई छुपे हुए सच सामने आने लगते हैं. सक्कराई को जब इस रहस्यमयी और डरावने अपराध की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी मिलती है, तभी नंदिनी का अतीत एक बार फिर उसे सताने लगता है. जेल में अनिश्चित भविष्य की ओर देखते हुए, वो अपने पुराने जख्मों से जूझ रही है. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे धोखा, साजिश, अपराध और मौतों की ये पहेली और उलझती जाती है. मामला और चौंकाने वाला तब हो जाता है जब 8 अजनबी लड़कियां, जो एक-दूसरे को जानती भी नहीं, इस हत्या की मुख्य संदिग्ध बन जाती हैं. सक्कराई को अगर ये केस सुलझाना है और सच तक पहुंचना है, तो उसे छुपे हुए इरादों, निजी दुश्मनी और अतीत के काले राज़ों के बीच से रास्ता निकालना होगा. लेकिन सवाल ये है— क्या वो इस भयानक जुर्म के अंधेरे में खुद को खोने से बचा पाएगा?
क्या बोले सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 के कलाकार
सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 के एक्टर काथिर ने कहा है, ‘सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 में फिर से सब-इंस्पेक्टर सक्कराई का किरदार निभाकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं. ये सीरीज तमिल स्टोरीटेलिंग के लिए गेम-चेंजर साबित हुई, जिसने हमारी इंडस्ट्री को ग्लोबल मैप पर जगह दिलाई और नेशनल लेवल पर सराहना भी मिली. पुष्कर और गायत्री सच में विजनरी कहानीकार हैं, जिन्होंने सीजन 2 के लिए एक और जबरदस्त और एंगेजिंग कहानी लिखी है. पहले सीजन में मेरी परफॉर्मेंस को ऑडियंस और क्रिटिक्स से जो प्यार मिला, वो मेरे लिए बहुत खास था. अब उम्मीद है कि सीजन 2 भी सबको उतना ही पसंद आएगा, या शायद उससे भी ज्यादा.’
सुडल: द वोर्टेक्स सीजन 2 की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने कहा, ‘ये वेब सीरीज मेरे लिए सबसे खास और यादगार प्रोजेक्ट्स में से है. पहले सीजन में मेरी परफॉर्मेंस को जितना प्यार और सराहना मिली, वो सच में दिल छू लेने वाला था. नंदिनी का किरदार निभाना एक इमोशनल सफर था—पहले अपनी छोटी बहन को ढूंढने की बेचैनी, फिर बीते हुए दर्दनाक लम्हों से दोबारा गुजरना, और आखिर में उस गुनाह का बदला लेना, जो उसके और उसकी बहन के साथ हुआ था. सीजन 2 में भी नंदिनी का डर खत्म नहीं हुआ है. इस बार वो एक और खौफनाक मर्डर मिस्ट्री के बीच फंसी हुई है, जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. अगर पहला सीजन रोमांचक था, तो दूसरा सीजन और भी ज्यादा अनप्रेडिक्टेबल होने वाला है. मुझे बेसब्री से इंतजार है कि दर्शक इसे देखें.’
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
90 के सुपरस्टार कुमार गौरव के भांजे करम पटेल लुक में हैं नाना राजेंद्र कुमार की कॉपी, दुनिया भर में मचा रहे हैं धूम
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए लगाएं उनकी पसंदीदा चीज का भोग, नोट करें ठंडाई की रेसिपी
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
बालों की लंबाई बढ़ाने ही नहीं, डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाने में मददगार हैं ये हर पत्ते
January 23, 2025 | by Deshvidesh News