Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Kid’s Lunchbox Recipe: झटपट बनकर तैयार हो जाएगी ये टेस्टी मैक्रोनी, नोट कर लें रेसिपी 

February 16, 2025 | by Deshvidesh News

Kid’s Lunchbox Recipe: झटपट बनकर तैयार हो जाएगी ये टेस्टी मैक्रोनी, नोट कर लें रेसिपी

Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लंच में क्या बनाएं इस सवाल को लेकर हर महिला परेशान होती है. हर रोज खाने में क्या बनाएं अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान होती है. तो आज हम आपको बताएंगे आपके टिफिन बॉक्स के लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो आपके बच्चे को जरूर पसंद आएगी. और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये झटपट बनकर तैयार हो जाएगी. आइए जानते हैं टेसिटी मैकरोनी की रेसिपी. 

लंच बॉक्स में बनाएं टेस्टी मैक्रीनी ( How to Make Macroni in Lunchbox)

Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लंच बॉक्स में बनाना है कुछ टेस्टी और अलग तो नोट कर लें ये रेसिपी

मैक्रोनी बनाने के लिए सामग्री 

  • 1 कप मेकरोनी
  • 1 शिमला मिर्च
  • 2 टमाटर
  • 2 प्याज
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 टुकड़ा अदरक का कदूकस किया हुआ
  • आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 पैकेट मैगी मसाला
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 चम्मच टौमेटो सॉस
  • 2 चम्मच शेजवान चटनी

मैक्रोनी रेसिपी 

मैक्रोनी बनाने के लिए सबसे पहले एक पतीले में पानी गर्म करें और इसमें थोड़ा सा नमक और तेल डालें और इसमें उबाल आने पर इसमें मैक्रोनी को डालकर उबलने दें. जब तक मैक्रोनी उबल रही है. आप सभी सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर रख लें. 

अब सभी सब्जियों को काट लें. अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें. बीच-बीच में देखते रहें कि आपकी मैक्रोनी पक तो नहीं गई. जब ये पक जाए तो इसका पानी छानकर इसे अलग रख दें. अब कढ़ाही में तेल गर्म हो जाए तो इसमें प्याज, शिमला मिर्च, हरी मिर्च डालकर सभी चीजों को अच्छे से फ्राई कर ले. अब इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर मिक्स कर लें. सब्जियों के अच्छे से पक जाने पर इसमें टमाटर डालें और नमक डालकर ढ़ककर पकने दें. जब टमाटर पूरी तरह से गल जाएं तो इसमें बॉयल की हुई मैक्रोनी डाल दें. अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, मैगी मसाला, टोमैटो सॉस, शेजवान चटनी डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. आपकी टेस्टी मैक्रोनी बनकर तैयार है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp