Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

आयुष्मान योजना से कैंसर के इलाज में हुआ काफी सुधार : डॉक्टर सुभाष 

February 6, 2025 | by Deshvidesh News

आयुष्मान योजना से कैंसर के इलाज में हुआ काफी सुधार : डॉक्टर सुभाष

डॉक्टर सुभाष ने कैंसर की बीमारी और देश में आयुष्मान योजना से मिल रहे लाभ के बारे में आईएएनएस से खास बातचीत की. उन्होंने आयुष्मान योजना शुरू करने के लिए पीएम मोदी की सराहना भी की. डॉक्टर सुभाष ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “इस योजना और पहल के साथ मैं देख सकता हूं कि कैंसर के इलाज में काफी सुधार हुआ है. पहले मरीज अपना इलाज पूरा करने में असमर्थ थे या समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण उनका इलाज प्रभावित होता था, लेकिन अब मैं देख सकता हूं कि अनगिनत मरीज समय पर और सस्ते इलाज से लाभान्वित हो रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने सभी मरीजों, विशेष रूप से कैंसर के मरीजों, जो समाज में सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं, उनके लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए काम किया है.”

डॉक्टर सुभाष ने कहा, “लैंसेट में इसके बारे में एक बहुत ही दिलचस्प लेख है, जिसमें कैंसर रोगियों के लिए समय पर उपचार तक पहुंच के बारे में चर्चा की गई है. पिछले कई सालों से चेन्नई में एक अभ्यास करने वाले ऑन्कोलॉजिस्ट के रूप में, मैं देख सकता हूं कि यह योजना कैंसर के इलाज तक पहुंच में एक बड़ी संख्या में मरीजों को लाभान्वित कर रही है.”

उन्होंने कहा, “पहले इन मरीजों को कैंसर के इलाज तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी और साथ ही उनके कैंसर का निदान और उपचार होने में भी काफी समय लगता था, लेकिन इस योजना के साथ मैं देख सकता हूं कि कैंसर का इलाज हासिल करने में काफी सुधार हुआ है. पहले मरीज अपना इलाज पूरा कराने में असमर्थ थे और उन्हें समय पर इलाज भी नहीं मिल पाता था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp