द फैंटास्टिक फोर का टीजर हुआ रिलीज, मार्वल की टीम में हुई नए सुपरहीरोज की एंट्री
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

The Fantastic Four First Steps: द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स का पहला टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है. मंगलवार को मार्वल एंटरटेनमेंट ने फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया. इस टीजर के अंदर मार्वल के फैंस को द फैंटास्टिक फोर के सुपरहीरो की नई झलक देखने को मिली है. टीजर की शुरुआत बैक्सटर बिल्डिंग के परिचय से होती है, जहां पेड्रो पास्कल के मिस्टर फैंटास्टिक से पता चलता है कि कैसे उनकी फैमिली में हर रविवार शाम 7 बजे डिनर के लिए इकट्ठा होते है. फिर दर्शक को द फैंटास्टिक फोर के अन्य सुपरहीरो से रूबरू करवाया जाता है.
द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स के टीजर में वैनेसा किर्बी सुसान स्टॉर्म से कहती हैं, ‘जीवन हमारे सामने जो भी चुनौती पेश करता है, हम उसका सामना एक साथ करते हैं – एक परिवार के रूप में.’ इसके बाद टीजर में फैंटास्टिक फोर सभी सुपरहीरो के किरदारों से फैंस को रूबरू करवाया गया है, जिसमें किर्बी इनविजिबल वूमन, जोसेफ क्विन ह्यूमन टॉर्च और एबन मॉस-बैचराच थिंग नजर आ रहे हैं.
द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स में गैलेक्टस के किरादर में राल्फ इनेसन, सिल्वर सर्फर के किरदार में जूलिया गार्नर, पॉल वाल्टर हॉसर, नताशा लियोन और जॉन मालकोविच भी शामिल हैं. टीजर में खलनायक गैलेक्टस की एक झलक भी दिखाई गई है. टीजर के साथ ही फिल्म के मेकर्स ने द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स की रिलीज की भी घोषणा कर दी गई.यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Vijaya Ekadashi 2025: कब रखा जाएगा विजया एकादशी का व्रत, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
207 संक्रमित, 9 की मौत… महाराष्ट्र में GBS का बढ़ रहा खतरा, जानें क्या हैं लक्षण
February 15, 2025 | by Deshvidesh News