अस्पताल से घर आते ही सैफ अली खान ने सबसे पहले किया ये काम, अब सुपरस्टार के घर की सुरक्षा इस एक्टर के हाथ में
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बीते दिनों एक हमलावर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें एक्टर घायल हो गए थे. अब सैफ अली खान ठीक हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा को लेकर वह सतर्क होते दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि सैफ अली खान अब वो काम करने जा रहे हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया. जी हां, दरअसल सैफ अली खान बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक रहे हैं, जिन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी तरह की कोई सिक्योरिटी नहीं ली हुई है. लेकिन अब सैफ अली खान ने सिक्योरिटी लेने का फैसला किया है.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक न्यूज शेयर की है. जिसमें दावा किया गया है कि सैफ अली खान ने एक्टर रोनित रॉय की एजेंसी की सिक्योरिटी लेने का फैसला किया है. हालांकि अपनी सिक्योरिटी को लेकर सैफ अली खान की ओर से किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है. आपको बता दें कि सैफ अली खान को मंगलवार शाम लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई. पांच दिन पहले उनके घर में लूटपाट के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया था.
खान अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एक कार में सवार हुए और लीलावती अस्पताल से कुछ ही दूरी पर बांद्रा स्थित अपने ‘सतगुरु शरण’ आवास पहुंचे. सोलह जनवरी की रात 12वीं मंजिल स्थित घर में 54 वर्षीय खान पर एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई और चिकित्सकों ने उनकी रीढ़ में फंसा चाकू का टुकड़ा सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हरियाणा बोर्ड पेपर लीक की खबर के बाद 12वीं अंग्रेजी पेपर कैंसल, जल्द जारी होगा न्यू शेड्यूल
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
इमरान खान की एक्स- वाइफ अवंतिका मलिक का तलाक को लेकर छलका दर्द, बोलीं- वो मेरी जिंदगी का सबसे…
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
गूगल पर ट्रेंड कर रहा है महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की यह स्टेज डांस परफॉर्मेंस, फैंस बोले- उफ्फ, ये अदा
February 28, 2025 | by Deshvidesh News