Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

रामायण की ‘उर्मिला’ का डांस वीडियो देख भड़के लोग, सुनील लहरी ने दिखाई झलक तो फैंस बोले- ये आपको.. 

February 16, 2025 | by Deshvidesh News

रामायण की ‘उर्मिला’ का डांस वीडियो देख भड़के लोग, सुनील लहरी ने दिखाई झलक तो फैंस बोले- ये आपको..

90 के दशक के लोगों ने टीवी सीरियल रामायण जरूर देगा होगा. रामायण और इसके किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. इसमें भगवान राम का किरदार करने वाले एक्टर अरुण गोविल आज भी लोगों के लिए भगवान राम की तरह हैं. वहीं, शो में मां सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने किया था और लक्ष्मण के रोल में एक्टर सुनील लहरी नजर आए थे. अरुण गोविल आज एक पॉलिटिशियन हैं और दीपिका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ-साथ टीवी पर काम करती हैं. वहीं, सुनील बीते कई समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और नए-नए वीडियो शेयर करते रहे हैं. अब सुनील ने रामायण में उर्मिला का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस अंजलि का ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख लोग भड़क उठे हैं.

मॉडर्न हुईं ‘रामायण’ की ‘उर्मिला’

दरअसल, सुनील लहरी ने यह वीडियो आज 6 जनवरी की तड़के शेयर किया है. इस वीडियो में सुनील सबसे पहले आकर अपने फैंस से बोलते हैं, ‘जय राम जी की दोस्तों, साल 2025 में मैं आपको एक नई मॉडर्न और नए लुक वाली ऑस्ट्रेलियन उर्मिला जी यानि अंजलि से रूबरू करवा रहा हूं, हम सब साल 2024 में उनसे मिल चुके हैं और रामायण से तो वो घर-घर मशहूर हैं, आइए देखते हैं उर्मिला जी को’. बता दें, इस वीडियो में अंजलि ‘पुष्पा 2’ के हिट सॉन्ग ‘अंगारो’ पर रश्मिका मंदाना की तरह नाच रही हैं. इस वीडियो में उन्हें स्लीवलेस ब्लैक रंग की ड्रेस में देखा जा रहा है. अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स भड़क उठे.

लोगों का फूटा गुस्सा

सुनील लाहिरी के इस वीडियो पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘बस यही देखना बाकी रह गया है, मर्यादा लांघ दी’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘रामायण के हर किरदार की दिल में अलग छवि है, लेकिन अब इस तरह की चीजें दिखाकर विचलित ना करें’. एक यूजर ने गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा है, ‘आपको इस तरह की वीडियो पोस्ट करना शोभा नहीं देता है’. बता दें, अब लोग सुनील लाहिरी के इस वीडियो पर जज्बाती हो गए हैं और कमेंट्स बॉक्स में एक्टर की आलोचना कर रहे हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp