अपनी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी के लिए अमिताभ नहीं ये एक्टर था पहली पसंद, इस एक्टर ने की थी बिग बी के नाम की सिफारिश
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

हिंदी सिनेमा आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जैसे स्टार से पहचाना जाता है. बिग बी को फिल्म इंडस्ट्री में साढ़े पांच दशक हो चुके हैं और उनका जलवा आज भी बरकरार है. अमिताभ बच्चन ने पढ़ाई करने के बाद सिनेमा में जाने के लिए मुंबई का रुख किया था, लेकिन इससे पहले बिग बी ने छोटी-मोटी जॉब भी की थी. आज अमिताभ बच्चन का फैन बेस देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक हिट हैं. अपने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति से वह घर-घर मशहूर हैं. क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन ने कब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और उनकी डेब्यू फिल्म कौनसी थी, बॉक्स ऑफिस इसका क्या परिणाम रहा था? नहीं, तो आइए जानते हैं.
बिग बी की डेब्यू फिल्म कौन सी?
अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से सिनेमा में कदम रखा था. इस वक्त अमिताभ की उम्र 27 साल थी. सात हिंदुस्तानी एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसे ख्वाजा अहमद अब्बास ने लिखा और डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अनवर अली नामक मुस्लिम शख्स का रोल प्ले किया था. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन समेत कई स्टार अहम रोल में दिखे थे. 144 मिनट की यह फिल्म 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन को यह फिल्म बहुत मुश्किल से मिली थी. बता दें, इस फिल्म में काम करने के लिए अमिताभ बच्चन के सामने डायरेक्टर ने एक बड़ी शर्त रखी थी.
डेब्यू फिल्म में इस शर्त पर किया था काम
दरअसल, फिल्म सात हिंदुस्तानी में जो रोल अमिताभ बच्चन ने निभाया था, वो पहले टीनू आनंद को मिला था. टीनू ने ही डायरेक्टर को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था. वहीं, डायरेक्टर ने कहा था कि फिल्म की फीस 5 हजार रुपये होगी, इसमें फिल्म चाहे एक साल में बने या फिर पांच साल में. अमिताभ बच्चन ने इस शर्त को मान लिया, लेकिन अमिताभ बच्चन की डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. फिल्म ने महज 8 लाख रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दो साल बाद अमिताभ बच्चन को राजेश खन्ना के साथ फिल्म आनंद में देखा गया, जो बड़ी हिट साबित हुई थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड Explainer: शादी, लिव-इन, तलाक… क्या बदल गया, जानिए
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
मंदाकिनी के बटे के लुक ने दिया बड़े-बड़े हीरो को मात, पर्सनालिटी ऐसी बन सकते हैं सुपरस्टार, फोटो देख लोग बोले- स्टारकिड हो तो ऐसा
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
Badass Ravi Kumar Review Live: डायलॉग और एक्शन का भरपूर एंटरटेनमेंट है हिमेश रेशमिया की फिल्म, पढ़ें बैडएस रवि कुमार का रिव्यू
February 7, 2025 | by Deshvidesh News