What is symptoms of stomach tumor : गंभीर हो सकता है स्टमक ट्यूमर, जानिए इसके क्या हैं लक्षण
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

Symptoms of Stomach Tumor : कैंसर कई तरह का होता है और पेट में होने वाले कैंसर को स्टमक ट्यूमर (Stomach Tumor) या एब्डॉमिनल ट्यूमर के नाम से जाना जाता है. पेट में किसी कारण सेल्स असामान्य रूप से बढ़ने से स्टमक ट्यूमर हो सकता है. यह पेट के किसी भी भाग जैसे आंत, पेट की दीवार या अन्य हिस्से में हो सकता है. अक्सर शुरुआत में ट्यूमर के लक्षण सामान्य होते हैं और ये पेट के किसी अन्य गड़बड़ियों के जैसे ही लगते हैं. आमतौर पर लोग इन्हें आम समस्या मान लेते हैं. हालांकि, जैसे-जैसे ट्यूमर का आकार बढ़ता है, उसके लक्षण गंभीर होने लगते हैं. ऐसे में स्टमक ट्यूमर के लक्षणों को गंभीरता से लेना जरूरी है. ऐसे में आइए जानते हैं स्टमक ट्यूमर के लक्षण (Symptoms of stomach tumor) ताकि समय पर इलाज कराकर इस जानलेवा बीमारी को गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाया जा सके…
हेयर ग्रोथ को करना है फास्ट तो अपनाएं ये 5 नुस्खे, 1 महीने में कमर तक आ जाएंगे बाल
स्टमक ट्यूमर के लक्षण – Symptoms of stomach tumor
सूजन या गांठ
स्टमक में ट्यूमर होने की स्थिति में पेट में सूजन या गांठ का अनुभव हो सकता है. समय के साथ यह गांठ धीरे-धीरे बड़ी होती है जिसे छूने या दबाने पर दर्द का अनुभव हो सकता है. किसी भी व्यक्ति को ऐसे लक्षण समझ में आने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
स्टमक पेन
स्टमक में ट्यूमर होने पर पेट में तेज दर्द हो सकता है और यह लगातार बना रह सकता है. ट्यूमर का साइज बढ़ने के साथ साथ इसका दर्द भी बढ़ने लगता है. किसी भी व्यक्ति को इस तरह क लक्षण महसूस होने पर बगैर देर किए डॉक्टर से का दिखाना चाहिए.
तेजी से वेट कम होना
बगैर किसी प्रयास के अचानक और तेजी से वजन कम होना भी स्टमक ट्यूमर का लक्षण हो सकता है. ऐसे समय में भूख कम लगना और खाने में रुचि नहीं रहने की शिकायत भी हो सकती है. अगर बिना किसी स्पष्ट कारण के किसी व्यक्ति का वजन तेजी से कम हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर जांच करवानी चाहिए.
डाइजेशन की समस्याएं
स्टमक में ट्यूमर के कारण डाइजेशन प्रभावित होती है और कब्ज, दस्त, सीने में जलन, अपच, मतली और उल्टी जैसी समस्याएं होने लगती है.
बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी
स्टमक में ट्यूमर के कारण बॉडी में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, जिससे शरीर में एनर्जी की कमी होने लगती है. जिससे आप हमेशा थका हुआ और कमजोर अनुभव करने लगते हैं. किसी व्यक्ति को सही खानपान और पर्याप्त आराम के बावजूद हमेशा थकान और कमजोरी महसूस होती है.
हल्के में न लें इन लक्षणों को
आम तौर पर स्टमक ट्यूमर के लक्षणों को पेट से जुड़ी सामान्य समस्याओं का लक्षण समझ लिया जाता है जिसके कारण समय पर उपचार नहीं होता है और यह जानलेवा बन जाता है. इसलिए इन लक्षणों के महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. इससे कैंसर का इलाज संभव है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आस्था का महाकुंभ : पहले शाही स्नान के साथ कल से शुरुआत, दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में पहुंचेंगे 35 करोड़ लोग!
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
बद्रीनाथ में ऐसी बर्फबारी पहले कभी नहीं दिखी, ग्लेशियर टूटने से फंसे मजदूर, बचाव कार्य जारी
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
हेक्सा ब्लेड नहीं ये तो चाकू है… सैफ पर हमले वाले हथियार की फोटो आई सामने
January 17, 2025 | by Deshvidesh News