Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

VIDEO: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हार स्वीकार की, बीजेपी को दी बधाई 

February 8, 2025 | by Deshvidesh News

VIDEO: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हार स्वीकार की, बीजेपी को दी बधाई

Arvind Kejriwal On Loosing Election: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने बीजेपी को बधाई दी है. एक वीडियो संदेश जारी कर केजरीवाल ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का जो भी निर्णय है, जनता को जो भी फैसला है, हम उसे स्वीकार करते हैं. मैं बीजेपी को बधाई देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जनता ने जिस उम्मीद और आशा के साथ उन्हें वोट किया है वो उन पर काम करेंगे.

केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने पिछले 10 सालों में दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में काम किया. अब हमें जो जनता ने निर्णय सुनाया है, हम कंस्ट्रक्टिव विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए. हम आगे भी जनता के सुख दुख में काम आते रहेंगे. 

कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं, चुनाव वो बहुत मजबूती से लड़े. इस चुनाव के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सहा. हम ऐसे ही आगे भी काम करते रहेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में बीजेपी अभी 47 सीटों पर आगे चल रही है और इसमें से कुछ सीटें जीत चुकी है. वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर ही आगे चल रही है या जीत चकी है. ये चुनाव आयोग के दिए हुए आंकड़ें हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, आप का वोट प्रतिशत भी काफी घट गया है. वहीं बीजेपी ने अपने वोट प्रतिशत में करीब 10 फीसदी का इजाफा किया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp