Video:बच्चे ने इतनी खूबसूरती से गाया 70 के दशक का ये गाना, लोगों को आईं किशोर कुमार की याद
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

Boy Singing Video: कुछ लम्हे बस महसूस करने के लिए होते हैं और यह वायरल वीडियो उनमें से एक है. एक लड़के ने जब किशोर कुमार (Kishore Kumar) के सदाबहार गाने ‘एक अजनबी हसीना से’ (Ek Ajnabee Haseena Se) को गिटार पर गाना शुरू किया, तो पूरी भीड़ झूम उठी और उसके साथ सुर मिलाने लगी. यह नज़ारा इतना दिल छू (heartwarming video) लेने वाला था कि सोशल मीडिया पर वीडियो ने तहलका मचा दिया.
गाने की जादूभरी प्रस्तुति
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर Hetwik Singh ने शेयर किया है, जिसमें वह गिटार के साथ इस शानदार गाने को गाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही उनकी आवाज गूंजती है, वहां मौजूद लोग खुद को रोक नहीं पाते और उनकी इस सुरीली प्रस्तुति का हिस्सा बन जाते हैं. पूरा माहौल संगीत के जादू में खो जाता है और यह अनोखी जुगलबंदी वीडियो को और भी खास बना देती है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर धूम
यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे खूब सराहा. कमेंट सेक्शन में लोग दिल, तालियां और प्यार भरे इमोजी शेयर कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो नॉस्टेल्जिक फीलिंग दे रहा है, तो कुछ ने किशोर कुमार और आर.डी. बर्मन के इस अमर गीत की तारीफ की.
एक सदाबहार गीत की गूंज
बता दें कि ‘एक अजनबी हसीना से’ 1974 की फिल्म ‘अजनबी’ का गाना है, जिसे किशोर कुमार ने अपनी सुरीली आवाज़ से सजाया था. इस गीत को संगीत दिया था आर.डी. बर्मन ने और इसके खूबसूरत बोल लिखे थे आनंद बक्शी ने. यह गाना अपने समय में सुपरहिट था और आज भी यह संगीत प्रेमियों के दिलों में बसा हुआ है. यह वायरल वीडियो इस बात का सबूत है कि अच्छा संगीत कभी पुराना नहीं होता. हर पीढ़ी को जोड़ने वाली ये धुन आज भी जिंदा है और दिलों को छूने की ताकत रखती है.
ये भी पढ़ें:- उल्टी दिशा में बहती है भारत की ये इकलौती नदी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कौन हैं भोपाल की नवाब बेगम रहीं साजिदा सुल्तान? सैफ अली खान से जुड़ा है ये रिश्ता, शर्मिला टैगोर और करीना कपूर भी पहन चुकी हैं इनकी शादी का जोड़ा
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तर प्रदेश: मंत्री की बहन के साथ धोखाधड़ी के मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी गिरफ्तार
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
इन 4 लोगों के लिए चमत्कार से कम नहीं है पानी में देसी घी मिलाकर पीना, जानिए फायदे
February 16, 2025 | by Deshvidesh News