बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हुई ये फिल्म, फिर भी मेकर्स को नहीं हुआ एक भी रुपये का नुकसान!
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

रीमा कागती के डायरेक्शन और आदर्श गौरव, शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह और अनुज सिंह दुहान की फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. फिल्म को शुरुआत में बहुत मजबूती से टिके रहने की जरूरत है. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव कम बिजनेस की तरफ कदम बढाती दिख रही है. पहले वीकएंड पर फिल्म की कमाई 2 करोड़ रुपये से कम रही. एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स के बैनर तले आई सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव ने अपने पहले दिन सिर्फ 50 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म ने मामूली बढ़त देखी और दूसरे दिन 70 लाख रुपये की कमाई की. अब ऐसा लग रहा है कि संड यानी कि 2 मार्च का दिन भी फिल्म के लिए फ्लैट ही रह सकता है.
शुरुआती रुझानों को देखते हुए आदर्श गौरव की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त होती दिख रही है. हालांकि यह जानना जरूरी है कि फिल्म आर्थिक रूप से सुरक्षित है क्योंकि इसे Amazon Studios का सपोर्ट मिला हुआ है. थिएटर में रिलीज केवल इसके मार्केटिंग और स्ट्रीमिंग के लिए Amazon Prime Video पर आने पर लोगों को आकर्षित करने के लिए है. हालांकि मेकर्स को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का बॉक्स ऑफिस पर हालत कुछ अच्छी नहीं रही.
यह फिल्म सोहम शाह की क्रेजी से टकराई, जो थोड़ा बेहतर परफॉर्म कर रही है. सिनेमाघरों में छावा की ब्लॉकबस्टर रन से भी इसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि छावा काफी लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए संचालित हो रही हैं स्पेशल मेला ट्रेन
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
जब हिना को आधी रात को पता चला कि उन्हें कैंसर है, तो जानें क्यों एक्ट्रेस ने तुरंत मंगवाया था फालूदा
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
रात में होती है गैस की समस्या तो सोने से पहले कर लीजिए ये काम, सो पाएंगे चैन की नींद
February 7, 2025 | by Deshvidesh News