US से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर टैक्स घटा सकता है भारत, ट्रंप ने कही थी ज्यादा टैरिफ लगाने की बात
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

लगता है अमेरिका में ट्रंप काल आने का असर दिखने लगा है. भारत अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले हाई-एंड गुड्स यानी स्टील, महंगी मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर टैरिफ को कम कर सकता है. भारत अभी अमेरिका से 20 आइटम इंपोर्ट करता है. इनपर 100% से ज्यादा ड्यूटी लगती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, भारत के इस तरह के कदम से संबंधित घरेलू उद्योगों पर कोई बड़ा असर पड़ने की संभावना नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि 1 फरवरी को बजट 2025 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बारे में स्पष्ट जानकारी दे सकती हैं.
NDTV के सहयोगी चैनल NDTV प्रॉफिट को बुधवार को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, टैरिफ में कटौती की खबर ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और ब्राजील को ‘जबरदस्त टैरिफ मेकर्स’ बताया है. ये तीनों देश BRICS ब्लॉक के फाउंडर मेंबर हैं.
ट्रंप, टैरिफ, प्रवासी, वीजा, बांग्लादेश.. विदेश मंत्रालय ने बड़े सवालों पर जानिए दिया क्या जवाब
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाउस ऑफ रिपब्लिकंस में कहा, “हम अब ऐसा नहीं होने देंगे… हम अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे.” ट्रंप ने कहा था, “हम उन बाहरी देशों और लोगों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जो वास्तव में हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. चीन जबरदस्त टैरिफ मेकर है. भारत, ब्राजील और कई अन्य देश भी इसमें शामिल हैं, लेकिन हम ऐसा अब और नहीं होने देंगे… क्योंकि हम अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे.”
ट्रंप ने मंगलवार को अपने समर्थकों से कहा कि हम मिलकर व्यापार करने जा रहे हैं. अगर कोई हमसे 10 सेंट (ड्यूटी के रूप में) लेता है… अगर वे हमसे 2 डॉलर लेते हैं… अगर वे हमसे 100% या 250% लेते हैं… तो हम उनसे समान ड्यूटी वसूलेंगे.”
हाई टैरिफ को लेकर ट्रंप की चीन, भारत को चेतावनी, जानें अब क्या कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “ये लोग (भारतीयों, चीनी और ब्राजीलियाई लोगों का जिक्र करते हुए) सबसे तीखे हैं… वे इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ करते हैं. भारत बहुत सख्त है. ब्राजील बहुत सख्त है… चीन तो सबसे सख्त है… हम टैरिफ के साथ चीन का ख्याल रख रहे हैं.” ट्रंप का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले आया है. PM मोदी का अमेरिका दौरा फरवरी में प्रस्तावित है.
ट्रंप हमेशा से टैरिफ को लेकर आक्रामक रहे हैं. उनके इस रवैये को कई देशों ने एक स्पष्ट आर्थिक एजेंडे के रूप में लिया है. स्टील, सेमी-कंडक्टर, दवाओं जैसी चीजों की कीमतों को चिन्हित करके ट्रंप ‘अमेरिका फर्स्ट’ इकोमॉनिक मॉडल को ही सामने रख रहे हैं. अगर दूसरे देशों में टैरिफ बढ़ाया जाएगा, तो अमेरिकी कर्मचारियों और बिजनेस पर टैक्स का लोड कम हो जाएगा. बड़ी संख्या में नौकरियां और फैक्ट्रियां लगेंगी.
“US में ही अपने प्रोडेक्ट्स बनाओ, वरना…” : टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
थप्पड़ मारे… दांतों से काटा… बाल नोचें: प्रॉपर्टी के लिए बेटी ने की मां के साथ क्रूरता, वीडियो वायरल
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
भारत के अनुरोध के बाद, अमेरिका में एक्सीडेंट के बाद कोमा में गई छात्रा के परिवार को दे सकता है वीजा: सूत्र
February 27, 2025 | by Deshvidesh News