लड़कियों को हेयरस्टाइल में फेल कर रहा है तमिलनाडु का यह हाथी, अपनी बॉब-कटिंग से हुआ फेमस, Video से नहीं हटेंगी नज़रें
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

Elephant with Bob Cut Hairstyle: खुद को नया लुक देने के लिए अक्सर हम और आप हेयरकट लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी हाथी का हेयरस्टाइल देखा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल हम तमिलनाडु के एक हाथी की बात कर रहे हैं, जो अपने अनोखे और खूबसूरत हेयरस्टाइल की वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है और अपने लुक से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है.
‘बॉब-कट सेंगामालम’ (Bob-cut Sengamalam) के नाम से मशहूर यह हाती तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के मन्नारगुडी के राजगोपालास्वामी मंदिर में रहता है, जो भी व्यक्ति इस हाथी को देखता है, वह हैरान हो जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बॉब-कट सेंगामालम’ नाम से फेमस हुई इस हाथी को साल 2003 में केरल से राजगोपालास्वामी मंदिर में लाया गया था. जिसके बाद से वह यही रह रहा है. बता दें, जिस बॉब- कट हेयर स्टाइल से हाथी का वीडियो देश और दुनिया में छाया हुआ है, उसके पीछे महावत एस राजगोपाल की मेहनत है, जिन्होंने हाथी को ये खूबसूरत हेयर स्टाइल दिया है और इतने सालों से मेंटेन भी किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कैसे महावत हाती के हेयर स्टाइल को कंघी की मदद से बना रहे हैं और हाथी भी प्यार और सुकून के साथ अपना हेयरस्टाइल बनवा रहा है. यूं तो हाथी के हेयर स्टाइल में कोई कमी नहीं है, लेकिन उनकी खूबसूरती में चार चांद लाल रंग का टीका भी लग रहा है. बता दें, हाथी को रोजाना इसी तरह तैयार किया जाता है.
देखें Video:
महावत ने कहा मेरे बच्चे की तरह है सेंगामालम
कई मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए एस राजगोपाल ने कहा कि सेंगामालम हाथी मेरे बच्चे की तरह है और मैं चाहता था कि उसका एक स्पेशल लुक होना चाहिए. इसलिए मैंने उसे बॉब कट हेयरस्टाइल दिया. उन्होंने बताया, एक बार मैंने इंटरनेट पर एक वीडियो में एक हाथी के बच्चे को बॉब-कट के साथ देखा था, जिसके बाद मैंने फैसला किया, कि सेंगामालम की भी बॉब-कटिंग करूंगा और फिर मैंने उसके बाल उगाना शुरू कर दिया. आज मेरी मेहनत रंग लाई. सेंगामालम को पूरी दुनिया उसके यूनिक हेयरस्टाइल से जानती है.
बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो दो दिन पहले शेयर किया गया था, जिसे अब तक 230,039 लाइक्स मिल चुके हैं. जो भी इस वायरल वीडियो को देखता है, वह इसे इग्नोर नहीं कर पाता. बता दें, सेंगामालम को देखने के लिए दूर- दूर से लोग राजगोपालास्वामी मंदिर आते हैं. हालांकि हर किसी को सेंगामालम हाथी से मिलने की अनुमति नहीं है. लोग दूर से देख सकते हैं.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
किसी स्टूडियो में नहीं लैंप की लाइट में दिया था लाइफ का पहला सीन, साउथ की इस फिल्म से रातों रात स्टार बन गया था यह बच्चा, पहचाना?
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
नवादा में चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की बच्ची का 40 वर्षीय व्यक्ति ने किया रेप
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
RRB RPF Constable 2024: रेलवे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की तारीखें जारी
January 30, 2025 | by Deshvidesh News