Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

US विदेश मंत्री की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पत्रकार को क्यों किया बाहर? जानिए हंगामे की वजह 

January 17, 2025 | by Deshvidesh News

US विदेश मंत्री की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पत्रकार को क्यों किया बाहर? जानिए हंगामे की वजह

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को अपने विदाई भाषण के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के गुस्से के कारण उन्हें प्रेस ब्रीफिंग रोकनी पड़ी. प्रेस ब्रीफिंग में ही एक पत्रकार ने उन्हेंन अपराधी कहकर संबोधित किया.

स्वतंत्र पत्रकार सैम हुसैनी ने ब्लिंकन के अंतिम संवाददाता सम्मेलन में चिल्लाते हुए कहा, “अपराधी! तुम्हारा स्थान हेग है.” बता दें कि हेग वह स्थान है, जहां अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय स्थित है. हुसैनी को उनके बार-बार चिल्लाने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाल दिया.

अमेरिकी विदेश  एंटनी ब्लिंकन अपने आखिरी प्रेस ब्रीफिंग में हमाल और इजराइल संघर्ष को लेकर बात कर रहे थे. युद्ध विराम को लेकर जानकारी दे रहे थे. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ पत्रकार उनसे सहमत नहीं थे. इसी दौरान एक पत्रकार ने चिल्लाना शुरू कर दिया और उसने ब्लिंकन को अपराधी कहा.

बता दें कि इजरायल और हमास एक समझौते पर सहमत हो गए हैं, जिसके तहत गाजा में युद्ध रुकेगा और बंधकों और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई होगी. इजरायल और हमास के बीच यह समझौता कई महीनों के बाद हुआ है और यदि दोनों पक्ष इसे पूरी तरह से स्वीकार कर लेते हैं तो इसके प्रभावी होने की उम्मीद है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस गतिरोध को रोकने में अमेरिका अहम रोह है.

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp